
सर्दी और खांसी बच्चों के लिए एक सामान्य समस्या होती है और आमतौर पर ये लक्षण कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं। लेकिन कई बार कमजोर इम्यूनिटी के कारण यह समस्या छोटे शिशुओं के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। दरअसल, छोटे शिशुओं का इम्यून सिस्टम पूरी तरह विकसित नहीं होता, जिससे वे संक्रमण की चपेट में जल्दी आ सकते हैं। बदलते मौसम, वायरल संक्रमण या बैक्टीरिया के कारण शिशुओं को सर्दी और खांसी हो सकती है, जो कभी-कभी कुछ ही दिनों में ठीक हो जाती है। लेकिन जब यह समस्या लंबे समय तक बनी रहती है या इसके साथ अन्य गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं, तो माता-पिता के मन में यह चिंता होना स्वाभाविक है कि कहीं उनके बच्चे को निमोनिया तो नहीं हो गया। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने, यूएचएम, जिला अस्पताल, कानपुर के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राम आशीष यादव (Dr. Ram Ashish Yadav, Pediatrician, UHM, District Hospital, Kanpur) से बात की-
क्या सर्दी और खांसी के कारण शिशु को निमोनिया हो सकता है? - Can Babies Get Pneumonia From A Cold
डॉ. राम आशीष यादव बताते हैं कि निमोनिया एक संक्रमण है जो शिशु के फेफड़ों को प्रभावित करता है। जब शिशु को सर्दी और खांसी होती है, तो उनके गले और श्वसन नलिका में सूजन आ सकती है, जिससे सांस लेने में कठिनाई हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: नवजात की देखभाल के दौरान पेरेंट्स न करें ये 5 गलतियां, पड़ सकती हैं भारी
अगर इन लक्षणों का सही समय पर इलाज न किया जाए, तो यह संक्रमण श्वसन नलिका से फेफड़ों तक पहुंच सकता है, जिससे निमोनिया हो सकता है।शिशुओं में निमोनिया के लक्षण बहुत जल्दी और गंभीर रूप से प्रकट हो सकते हैं, इसलिए पेरेंट्स को सतर्क रहने की जरूरत है। सर्दी और खांसी का समय पर इलाज न करवाने से यह संक्रमण बढ़ सकता है और फेफड़ों में सूजन और जलन पैदा कर सकता है, जो निमोनिया की स्थिति में बदल सकता है।
इसे भी पढ़ें: 4 Kg से ज्यादा वजन का बच्चा पैदा होना क्यों हो सकता है मां और शिशु दोनों के लिए खतरनाक, डॉक्टर से जानें
शिशुओं में निमोनिया के लक्षण
- शिशु को अचानक तेज बुखार महसूस हो सकता है, जो सामान्य सर्दी या खांसी से ज्यादा बढ़ सकता है।
- शिशु की सांसें तेज हो सकती हैं या वह सामान्य रूप से सांस नहीं ले पा सकते। अगर शिशु की छाती में धड़कन या सांस लेने के दौरान उभार दिखाई दे तो यह गंभीर लक्षण हो सकता है।
- शिशु के शरीर में अधिक घबराहट हो सकती है, जिससे वह सामान्य रूप से सांस लेने में असमर्थ हो सकते हैं।
- शिशु में खांसी के साथ बलगम आ सकता है, जो श्वसन तंत्र के संक्रमण का संकेत हो सकता है।
- शिशु के मुंह, नथुनों या पैरों का रंग नीला पड़ सकता है, जो यह दर्शाता है कि शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है।
निष्कर्ष
सर्दी और खांसी शिशुओं में आम लक्षण हो सकते हैं, लेकिन इन लक्षणों को हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि ये निमोनिया जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकते हैं। शिशुओं में निमोनिया के लक्षण जल्दी और गंभीर रूप से प्रकट हो सकते हैं, इसलिए माता-पिता को सर्दी और खांसी के लक्षणों पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। उचित समय पर उपचार और बचाव उपायों से शिशुओं को निमोनिया जैसी खतरनाक बीमारी से बचाया जा सकता है। यदि शिशु में निमोनिया के लक्षण दिखें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
All Images Credit- Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version