नींबू के छिलके से चमकाएं जूते, जानें इसके 5 बेहतरीन फायदे

कुछ ऐसे घरेलू नुस्‍खे जिनकी मदद आप जूते चमका सकते हैं, घर के दरवाजे और खिड़कियां साफ कर सकते हैं। इसके अलावा और बहुत कुछ
  • SHARE
  • FOLLOW
नींबू के छिलके से चमकाएं जूते, जानें इसके 5 बेहतरीन फायदे


घर में अक्‍सर कई छोटे-छोटे कामों के लिए हमें बड़ा करना पड़ जाता है। लेकिन अगर आपके पास अगर छोटे-छोटे हैक्‍स हैं तो इन चीजों के लिए ज्‍यादा सोचने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे घरेलू नुस्‍खे जिनकी मदद आप जूते चमका सकते हैं, घर के दरवाजे और खिड़कियां साफ कर सकते हैं। इसके अलावा और बहुत कुछ

रोजाना 1 अंजीर खाएं, इस बीमारी को कोसों दूर भगाएं



1. फ्रिज में नींबू का छिलका रखने से उसमें दुर्गंध नहीं आती। यह खान-पान वाले दुर्गंध को रोकने में मदद करता है।


2. नींबू का छिलका जूतों पर रगड़ें और थोड़ी देर तक धूप में रख दें, इससे आपके जूते चमकने लगेंगे। आपको अलग से पॉलिश मारने की जरूरत नहीं होगी।


3. नींबू के छिलके में बेकिंग सोडा लगाकर कांच के दरवाजे-खिड़की की सफाई आसानी से की जा सकती है।


4. जहां चीटियां हो रही हों, वहां नींबू का छिलका रगड़ने से चीटियां खत्‍म हो जाती है।


5. नींबू के छिलके पर आधा चम्‍मच बेकिंग सोडा डालें और इसे कोहनी पर रगड़ें, इससे कोहनी का मैल निकल जाएगा।

 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Home Remedies In Hindi

Read Next

कम समय में इस तरह करें नारियल का इस्तेमाल और पाएं बवासीर से छुटकारा

Disclaimer