कोरोना वायरस कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुनियाभर में 5000 से ज्यादा हेल्थ वर्कर्स (डॉक्टर्स, नर्स, वार्ड ब्वायज) मरीजों का इलाज करते हुए इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनके परिवारों को भी इनकी चिंता होगी और वो चाहते होंगे कि सामान्य लोगों की तरह ये भी अपने घरों में रहें, ताकि सुरक्षित रह सकें। लेकिन ये डॉक्टर्स, नर्स और दूसरे स्वास्थ्यकर्मी तन-मन से लगे हुए हैं और लाखों मरीजों को मरने से बचा चुके हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के इसी त्याग को सम्मान देने के लिए पीएम मोदी ने भी 22 मार्च को ताली और थाली बजाने का आह्वान किया था, तो वहीं आगामी 5 अप्रैल को दीपक और मोमबत्ती जलाकर प्रकाश फैलाने की बात कही है।
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इन दिनों तमाम बॉलीवुड स्टार्स जहां अपनी तरफ से सरकार को या सीधे जनता को रुपए, पैसे और भोजन आदि देकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, वहीं एक बॉलीवुड स्टार ऐसी भी है, जिसने मिसाल कायम की है। शाहरूख खान के साथ फिल्म 'फैन' में काम करने वाली एक्ट्रेस शिखा मल्होत्रा ने लॉकडाउन के दौरान घर बैठने के बजाय कोरोना वायरस के मरीजों की मदद के लिए नर्स की ड्यूटी निभाने का फैसला किया है।
शिखा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने कोविड-19 के मरीजों की मदद करने का फैसला लिया है। उन्होंने लिखा कि, "मैं हमेशा अपने देश की सेवा के लिए तैयार हूं, चाहे कलाकार के रूप में या नर्स के रूप में।"
View this post on Instagram
7 महीने के छोटे "कोरोना फाइटर" का वीडियो किया शेयर
शिखा मल्होत्रा ने कुछ घंटे पहले ही एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक 7 महीने का बच्चा दिखाई दे रहा है। शिखा अपने मेडिकल स्टाफ वाले फुल ड्रेस में हैं। शिखा ने इस वीडियो के साथ यह भी लिखा कि 7 महीने के इस बच्चे को देखकर आपको समझ आएगा कि होम क्वारंटाइन कितना जरूरी है। शिखा की पोस्ट से ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये नन्हा शिशु कोरोना पॉजिटिव है या सिर्फ संदिग्धता के आधार पर अस्पताल लाया गया है। मगर ऐसे कठिन समय में जिस तरह वो प्यार से इस बच्चे के साथ खेल रही हैं और बच्चा मुस्कुरा रहा है, वो हम सब लोगों को जो इस समय अपने घरों में बैठे हैं, सुकून देता है।
View this post on Instagram
"हमें परेशानी हो रही है, प्लीज घर बैठिए"
शिखा ने एक और वीडियो के जरिए लोगों को मेडिकल स्टाफ को होने वाली परेशानियों के बारे में बताया था। उन्होंने वीडियो में बताया कि किस तरह अस्पताल का स्टाफ इस समय संसासधों की कमी से जूझने के बावजूद पूरी तन्मयता से लगा हुआ है। उन्होंने लिखा कि हम सभी बहुत परेशानी झेल रहे हैं, इसलिए प्लीज होम-क्वारंटाइन रहिए। दरअसल शिखा कहना चाहती हैं कि अगर लोग घरों से बाहर निकलेंगे, तो मरीजों की संख्या बढ़ेगी और अस्पताल में डॉक्टर्स, नर्स और मेडिकल स्टाफ पर बोझ आएगा। ऐसे में सभी की सुरक्षा के लिए सही यही है कि आप घर पर बैठें।
View this post on Instagram
रजिस्टर्ड नर्स हैं शिखा
ऐसा नहीं है कि शिखा बिना किसी अनुभव के ही अस्पताल में नर्सिंग का काम कर रही हैं। दरअसल बॉलीवुड में एंट्री से पहले शिखा ने नर्सिंग का कोर्स किया है और वो एक रजिस्टर्ड नर्स हैं। पिछले दिनों जब कोरोना वायरस ने महामारी फैलनी शुरू की और फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का काम रुक गया, तो शिखा ने खाली समय को भरने और हजारों मरीजों की मदद करने के लिए अपनी डिग्री के इस्तेमाल की सोची और नर्सिंग को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया।
View this post on Instagram
फरवरी में रिलीज हुई है शिखा की फिल्म
बीती फरवरी 2020 में ही शिखा की लास्ट फिल्म रिलीज हुई है, जिसका नाम 'कांचली' है। ये हिंदी-राजस्थानी में बनी फिल्म है, जिसमें शिखा मल्होत्रा मशहूर कॉमिक एक्टर संजय मिश्रा के साथ नजर आई थीं।
Read More Articles on Miscellaneous in Hindi