Happy Birthday Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर से जानें उनके खूबसूरत बालों का सीक्रेट हेयर मास्क, आप भी करें ट्राई

Janhvi Kapoor Birthday Special: बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर आज 24 साल की हो रही हैं। इस मौके पर उन्हीं से जानिए उनके खूबसूरत बालों का सीक्रेट।
  • SHARE
  • FOLLOW
Happy Birthday Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर से जानें उनके खूबसूरत बालों का सीक्रेट हेयर मास्क, आप भी करें ट्राई


बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर का आज जन्मदिन है। आज जान्हवी 24 साल की हो रही हैं। खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर अपनी पहली फिल्म धड़क से ही युवा दिलों की धड़कन बन गई थीं। ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसके बाद जान्हवी 2020 में पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म गुंजन सक्सेना में नजर आई थीं। ये फिल्म पिता-पुत्री के रिश्ते और एक बेटी के सपनों पर आधारित थी। जान्हवी कपूर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए समय-समय पर अपने ब्यूटी सीक्रेट्स और फिटनेस सीक्रेट्स बताती रहती हैं। कुछ दिनों पहले ही उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने खूबसूरत बालों का सीक्रेट बता रही थीं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि जान्हवी कपूर के खूबसूरत रेशमी और घने बालों का राज कोई मंहगा ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं, बल्कि हम सबके किचन में मौजूद 4 घरेलू चीजों से बना स्पेशल हेयर पैक है, जिसे जान्हवी खुद बनाती हैं। आप भी जानें उनका ये खास ब्यूटी सीक्रेट और घर पर ट्राई करें।

जान्हवी कपूर कैसे रखती हैं अपने बालों का ख्याल

जान्हवी अपने बालों और स्कैल्प पर ऑलिव ऑयल लगाकर हाथों से मसाज करती हैं। उनका कहना है कि इससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल स्वस्थ रहते हैं। वैसे भी ऑलिव ऑयल को बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। रिसर्च बताती हैं कि ऑलिव ऑयल को सिर पर लगाने से बालों को पोषण भी मिलता है और वो लंबे समय तक मॉइश्चराइज भी रहते हैं, जिससे उनमें मजबूती आती है।

 

 

 

View this post on Instagram

Burst my own bubble �� Editor: @nandinibhalla Stylist: @zunailimalik Photographer: @rohanshrestha Hair: @yiannitsapatori Makeup: @tanvichemburkar PR Agency: @hypenq_pr Artist: Siddhartha Kararwal

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) onOct 21, 2019 at 2:20am PDT

4 चीजें मिलाकर बनाती हैं स्पेशल हेयर पैक

जान्हवी कपूर बालों को रेशमी, मुलायम और शाइनी बनाने के लिए खुद ही हेयर पैक बनाती हैं। इस हेयर पैक को बनाने के लिए वो 4 चीजों का इस्तेमाल करती हैं- योगर्ट, शहद, अंडा और कोकोनट मिल्क। इस हेयर पैक को आप भी अपने घर पर बना सकती हैं।

हेयर पैक बनाने का तरीका-:

  • सबसे पहले एक बाउल में 4 चम्मच योगर्ट लें।
  • इसमें 2 बड़े चम्मच शहद मिलाएं।
  • इसमें 1 अंडा फोड़कर डालें।
  • अंत में 2 चम्मच कोकोनट मिल्क डालें और सभी चीजों को अच्छी तरह चम्मच से चलाकर मिलाएं।
  • बस आपका हेयर मास्क तैयार है। इसे अपने सिर की जड़ों और बालों पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। जब हेयर मास्क सूख जाए, तो सादे पानी से अपने सिर को धो लें और आप पाएंगे कि आपके बालों में एक अलग सी चमक और सिल्कीनेस आ गई है।

क्यों फायदेमंद है ये हेयर मास्क

जान्हवी कपूर द्वारा बताया गया ये स्पेशल हेयर मास्क बालों को पोषण भी देता है और उन्हें रेशमी-मुलायम भी बनाता है। योगर्ट या दही में मौजूद लैक्टिक एसिड बालों की गंदगी और एक्सट्रा ऑयल को साफ कर देते हैं। इसके अलावा योगर्ट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स बालों को पोषण देते हैं। शहद आपको बालों को नरिश करता है और बालों की चमक बढ़ाता है। अंडा बालों में पहले से लगे तेल को हटाता है, जिससे बाल धोने के बाद चिपचिपे नहीं नजर आते हैं, बल्कि रेशमी और मुलायम हो जाते हैं। इसके अलावा कोकोनट मिल्क आपको बालों के शाइन (चमक) को बढ़ाता है।

Source: Instagram and FilmyGlamour

Read more articles on Hair Care in Hindi

Read Next

Hair Care: लंबे और घने बालों का नैचुरल सीक्रेट है आंवला, इन 7 तरीकों से करें बालों पर आंवले का प्रयोग

Disclaimer