प्रीमियम मोजे बनाने वाली अग्रणी कंपनी बालेंजिया ने कार्टून नेटवर्क इंटरप्राइजेज से करार किया है। कंपनी ने कार्टून नेटवर्क कलेक्शन के तहत ‘वी बेयर बियर्स’, ‘डेक्सटर्स लेबोरेटरी’, ‘जॉनी ब्रावो’ और ‘पावरपफ गर्ल्स’ के दमदार और मशहूर कार्टून कैरेक्टर्स के प्रिंट वाले रंग-बिरंगे फैशनेबल कॉटन मोजे लांच किए हैं।
अभी ये सभी मोजे 109-349 रुपये की प्राइस रेंज में बालेंजिया डॉट कॉम समेत अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और पेटीएम जैसी अग्रणी ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध हैं।
इसे भी पढ़ें:- खूबसूरती के लिए मंहगे मेकअप टूल्स नहीं, ट्राई कीजिए ये स्मार्ट ट्रिक्स
बालेंजिया के निदेशक राहुल गुप्ता ने कहा, ‘इस नए गठजोड़ से हमें कार्टून नेटवर्क के कुछ बेहद मशहूर एनिमेटेड कैरेक्टर्स की लोकप्रियता का फायदा उठाने में मदद मिलेगी। इन कैरेक्टर्स के प्रिंट वाले फैशनेबल मोजे महिलाओं और बच्चों के सेग्मेंट में हमारे वर्तमान प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और मजबूती देंगे।’
वहीं, गठजोड़ के बारे में कार्टून नेटवर्क इंटरप्राइजेज (दक्षिण एशिया, टर्नर इंडिया) के वरिष्ठ निदेशक आनंद सिंह ने कहा, ‘नई रेंज इनके प्रशंसकों को अपना पसंदीदा कार्टून पहनने की सुविधा मुहैया कराती है। बालेंजिया से करार के जरिये हम अपने पसंदीदा काटरून कैरेक्टर्स के प्रशंसकों से एक बार फिर जुड़ सकेंगे।’
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Fashion & Beauty in Hindi