गलत और खराब गुणवत्ता वाले कॉस्मेटिक्स के प्रयोग से होने वाली समस्याएं हर साल दुनियाभर में बढ़ रही हैं। खास बात यह भी है कि स्वास्थ्यगत इन समस्याओं में केवल डर्मेटोलॉजिकल यानी त्वचा संबंधी समस्याएं शामिल नहीं हैं बल्कि इनसे कई अन्य शारीरिक और मानसिक परेशानियां भी सामने आ रही हैं। नुकसान पहुंचाने वाले इस तरह के प्रोडक्ट्स में डियो, स्प्रे से लेकर लिपस्टिक, आई लाइनर, शैम्पू, हेयर जैल और हेयर कलर्स, नेलपॉलिश, काजल, पावडर आदि शामिल हैं। विशेषज्ञ यह मानते हैं कि लोग इस मामले में मुख्यतौर पर दो गलतियां करते हैं-
ध्यान से पढ़ें इंग्रेडिएंट्स और एक्सपायरी डेट
लोग अक्सर अपनी शारीरिक स्थिति और शरीर की प्रकृति को जाने बिना कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करते हैं। यह दोनों ही चीजें बड़ी मुसीबतें खड़ी करने में भूमिका अदा करती हैं। यही कारण है कि लोग बड़े पैमाने पर कई सारी परेशानियों का के शिकार हो जाते हैं। समस्याएं जो उभरती हैं-
इसे भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी में बोटॉक्स कराने के होते हैं कई नुकसान, स्किन को होता है सबसे ज्यादा खतरा
टॉप स्टोरीज़
- रैशेज, फुंसियां या छाले आदि
- हेयर रिमूवर प्रोडक्ट्स से होने वाली गंभीर समस्याएं
- विभिन्न् प्रकार की एलर्जी
- सांस संबंधी तकलीफें
- आंखों में होने वाली परेशानियां
- परमानेंट मेकअप या टैटू से हुए स्थाई घाव, जो जानलेवा भी हो सकते हैं
- किसी प्रकार के विषैले तत्व से होने वाली तकलीफें, इन्फेक्शन, आदि।
विशेषज्ञों का मानना है यदि थोड़ी सी सावधानी रखी जाए तो न केवल परेशानियों से बचा जा सकता है, बल्कि त्वचा को पोषण देने में भी इससे सही तरीके से सहायता मिल सकती है। इसके लिए इन बातों पर गौर करें
आपकी त्वचा का प्रकार क्या है? इसके लिए किसी विशेषज्ञ की मदद लें। जब भी कोई कॉस्मेटिक खरीदें अपनी त्वचा के प्रकार और जरूरतों को ध्यान में रखें। यदि आपको किसी प्रकार की एलर्जी है या शरीर पर कहीं कोई घाव है तो भी सतर्कता से कॉस्मेटिक्स का चुनाव करें। टैटू इंक से लेकर मेकअप का सामान, हेयर रिमूवर आदि जैसे कई साधन किसी भी प्रकार के घाव के जरिए शरीर के भीतर भी पहुंच सकते हैं और गंभीर समस्या पैदा कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : खूबसूरती के लिए मंहगे मेकअप टूल्स नहीं, ट्राई कीजिए ये स्मार्ट ट्रिक्स
एक्सपायरी डेट और मैन्युफैक्चरिंग डेट, इस मामले में भी बहुत सजगता बरतनी जरूरी है। खासतौर पर बच्चों के मामले में। कॉस्मेटिक्स में दिए कई इंग्रेडिएंट्स हर त्वचा को सूट करें यह जरूरी नहीं। साथ ही इनमें से कई खुद में हानिकारक या जहरीले भी हो सकते हैं। ऐसे में इनका प्रयोग घातक सिद्ध हो सकता है। यदि आप हृदय रोग, किसी सर्जरी या अन्य बीमारी से गुजर चुके हैं तो कॉस्मेटिक्स का प्रयोग डॉक्टर की सलाह लेकर ही करें। इसके अलावा यदि आप अंग प्रत्यारोपण की स्थिति से भी गुजर चुके हैं तो भी सतर्क रहना जरूरी है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Grooming In Hindi