Negative Effects Of Cartoons On Child Development in Hindi: बचपन से ही हम सभी को कार्टून देखना बेहद पसंद होते हैं। छोटे बच्चों के सामने फोन या टीवी में कार्टून लगाकर दे दिया जाए तो उन्हें खान-पान, खेलने-कूदने और पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगता है। अक्सर, माता-पिता भी अपने बच्चों को सही से समय न दे पाने के कारण और उन्हें व्यस्त रखने के लिए कार्टून देखने देते हैं। लेकिन, बहुत ज्यादा कार्टून देखने से बच्चों के विकास पर नकारात्मक असर पड़ता है। दरअसल, कार्टून में कुछ ऐसे करेक्टर दिखाएं जाते हैं, जो बच्चों के दिमाग पर बुरा प्रभाव डालते हैं। ऐसे में आइए नोएडा के मदरहुड अस्पताल के कंसल्टेंट पीडियाट्रिशियन एवं नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. निशांत बंसल से जानते हैं कि बच्चों के विकास पर ज्यादा कार्टून देखने का क्या असर होता है? (what are the negative effects of cartoons on kids)
बच्चों पर कार्टून देखने का क्या प्रभाव पड़ता है? - What Are The Effects Of Cartoons On Children in Hindi?
1. अग्रेसिव व्यवहार
कार्टून में अक्सर लड़ाई, आक्रामकता और ऐसी चीजों को दिखाया जाता है, जिसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं होता है। ऐसे में बहुत ज्यादा कार्टून देखने से बच्चे ज्यादा आक्रमक हो जाते हैं, और लड़ाई-झगड़े की आदतों को अपना लेते हैं।
इसे भी पढ़ें: कार्टून देखते हुए 5 साल की बच्ची की Heart Attack से हुई मौत, जानें बच्चों में हार्ट अटैक के लक्षण
2. फोकस में कमी
कार्टून में तेज गति वाले एनिमेशन और आवाजें बच्चों के दिमाग पर गहरा प्रभाव डालते हैं। ऐसे में बहुत ज्यादा कार्टून देखने से बच्चों को पढ़ने और लिखने में समस्या होती है, क्योंकि उन्हें फोकस करने में मुश्किल होती है।
3. पढ़ाई में कमी
ज्यादा कार्टून देखने के कारण बच्चे अक्सर अपना होमवर्क करने में लापरवाही करते हैं, जिससे उनके सीखने की क्षमता में कमी आती है और शैक्षणिक प्रदर्शन में भी कमी आ सकती है।
4. झूठी उम्मीदों को बढ़ावा
कार्टून अक्सर बच्चों में गलत स्टंट, व्यवहार और झूठी उम्मीदों को बढ़ावा देते हैं, जो उनके मन में दुनिया के बारे में गलतफहमियों को बढ़ावा देते हैं।
5. स्वास्थ्य समस्याएं
लंबे समय तक स्क्रीन पर समय बिताने से बच्चों की लाइफस्टाइल खराब हो जाती है, जिससे मोटापा, आंखों से जुड़ी समस्या, पीठ में दर्द और खराब पोश्चर को बढ़ावा देता है। कार्टून देखने के कारण बच्चे घर के बाहर खेलने और अन्य शारीरिक गतिविधियां कम करने लगते हैं, जिसका असर उनके शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है, जिससे तनाव, डिप्रेशन और एंग्जाइटी की समस्या बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें: बच्चे का आईक्यू लेवल बढ़ाने के लिए पेरेंट्स अपनाएं ये टिप्स, तेज होगा बच्चे का दिमाग
बच्चों को ज्यादा कार्टून देखने से कैसे रोकें? - How to Stop Child To Watch Cartoon in Hindi?
- बच्चों द्वारा देखे जाने वाले कार्टून पर नजर रखें, ताकि वे कोई ऐसा कार्टून न देखे, जिसका असर उनके व्यवहार पर पड़ें।
- बच्चे को बहुत ज्यादा टीवी देखने से रोकने के लिए आप उनका स्क्रीन टाइप सीमित करें।
- बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय देने की कोशिश करें, ताकि वे टीवी देखने से बचें।
- बच्चों को खेलने के लिए घर के बाहर भेजे या उनके साथ इनडोर गैम्स खेले।
निष्कर्ष
ज्यादा कार्टून देखने से बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए, जरूरी है कि आप अपने बच्चे के कार्टून देखने के समय को सीमित करें और उन्हें फिजिकल एक्टिविटी के लिए प्ररित करें।
Image Credit: Freepik