करेले का पानी पीने से शरीर को मिलते हैं ये 5 फायदे, डायबिटीज रोगियों के लिए है बहुत फायदेमंद

करेले का पानी पीने के फायदे : करेले का पानी पीने से शरीर में दाने नहीं होते। साथ ही ये स्किन से जुड़ी कई समस्याओं में भी फायदेमंद है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
करेले का पानी पीने से शरीर को मिलते हैं ये 5 फायदे, डायबिटीज रोगियों के लिए है बहुत फायदेमंद

करेला हमेशा से ही अपनी कड़वाहट के लिए जाना जाता है। तो, वहीं इसे खाना शरीर की कई बीमारियों को कम करने में मदद कर सकता है। करेले की खास बात ये है कि इसमें कुछ ऐसे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो कि शरीर को हेल्दी रखते हैं। ये शरीर को फाइन रेडिकल्स के कारण होने वाले नुकसानों से बचाता है और कई बीमारियों के खतरे को कम करता है। साथ ही इसमें विटामिन ए और सी भी होता है जो कि ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर को संतुलित रखता है और स्किन का ग्लो बढ़ाता है। इसके अलावा भी करेले का पानी पीने के कई स्वास्थ्य लाभ (health benefits of karela ka pani) हैं, आइए जानते हैं सबसे पहले करेले का पानी बनाने का तरीका और फिर करेले के पानी के फायदे।

inside2karelabenefirs

करेले का पानी बनाने का तरीका

करेले का पानी बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी है। बस आपको 

  • - 2 बड़े साइज के करेले लेने हैं। इसे बीच से काट लें। 
  • -फिर एक कड़ाई में लगभग 1 लीटर के करीब पानी डालें।
  • -फिर करेले को पानी में डालें और उबालें।
  • -अब जब उबल उबाल कर करेला का पानी कम हो जाए, तो गैस बंद कर दें।
  • -फिर इसे पानी को छान लें और इस पानी में एक चुटकी नमक मिला कर इसे पिएं।
  • -अब बचे हुए करेले और पानी को रहने दें।
  • -शाम को या फिर सोने से पहले इसमें थोड़ा और पानी मिलाएं। करेला उबालें और इसका पानी पिएं।

करेले का पानी कब और कैसे पिएं

करेले के पानी को आप कई तरह से पी सकते हैं। इसके अलावा जिन्हें डायबिटीज, दिल की बीमारी, मोटापा और स्किन की समस्याएं हैं, वे भी इसका सेवन कई तरह से कर सकते हैं। जैसे कि

  • -डायबिटीज के मरीज सुबह और शाम, यानी कि दिन में दो बार करेले का पानी पिएं।
  • -मोटापे के मरीज इसे खाली पेट या खाने के बाद खा सकते हैं।
  • -दिल की बीमारी के मरीज इसे चाय की तरह ले सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें : डायब‍िटीज में मूली खा सकते हैं या नहीं? डायटीशि‍यन से जानें ब्लड शुगर पर मूली के प्रभाव

करेले का पानी पीने के फायदे -Karela ka pani benefits in hindi

1. ब्लड शुगर संतुलित करता है

करेले का पानी ब्लड शुगर संतुलित करने में मददगार है। दरअसल, करेले के एंटीऑक्सीडेंट पेनक्रियाज के काम काज को तेज करता है जो कि ब्लड शुगर पचाने में मदद करता है। ये शरीर में शुगर के मेटाबोलिज्म तो फास्ट कर देता है, और शुगर स्पाइक को होने से रोकता है। इससे आपका ब्लड शुगर संतुलित रहता है। जो कि डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद जरूरी है।

2.  पेट के लिए फायदेमंद 

करेले का पानी पेट के लिए फायदेमंद है। इसमें फोस्फोरस की अच्छी मात्रा होती है जो कि कब्ज की समस्या से बचाता है। ये पेट में पाचन एंजाइम के प्रोडक्शन को बेहतर बनाता है और खाना पचाने में तेजी से मदद करता है। इससे आपका खाना तेजी से पचता है। 

3. लिवर के लिए फायदेमंद 

करेले का पानी लिवर के लिए बहुत फायदेमंद है। दरअसल, इसके एंटीऑक्सीडेंट लिवर के एंजाइम को बेहतर बनाता है और इसके काम काज को तेज करता है। इससे लिवर मजबूत होता है जिसके कारण आप लिवर की कई समस्याओं से बच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : कब्ज दूर करने में फायदेमंद हैं अलसी के बीज, जानें सेवन का तरीका

4. स्किन के लिए फायदेमंद

करेले का पानी पीना स्किन के लिए फायदेमंद है। दरअसल, करेले में एंटीबैक्टीरियल गुण होता है, जो कि स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में मददगार है। ये पीठ में हो रहे दानों, चेहरे पर एक्ने और दाग-धब्बों की समस्या को दूर करता है। साथ ही अगर आपको कोई स्किन इंफेक्शन है, तब भी ये आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है। 

5.  इम्यूनिटी बढ़ाता है

करेले के पानी में विटामिन ए, सी और जिंक होता है जो कि इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार है। इसका एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण,शरीर को कई मौसमी इंफेक्शन से बचाता है। इसके अलावा इसका एंटीऑक्सीडेंट गुण इम्यून सिस्टम को बूस्ट करता है और इम्यूनिटी कम करने में मददगार है।

तो, इन तमाम फायदे के लिए आप करेले का पानी पी सकते हैं। इसके अलावा गर्मियों में होने वाली स्किन की समस्याओं से बचने के लिए भी आप करेले के पानी का सेवन कर सकते हैं। ये घमौरियों को कम करने और खून को साफ करने में मददगार है।

all images credit: freepik 

Read Next

कब्ज दूर करने में फायदेमंद हैं अलसी के बीज, जानें सेवन का तरीका

Disclaimer