Doctor Verified

Covaxin लगवाने के बाद नहीं है पैरास‍िटामॉल या कोई पेन किलर दवा खाने की जरूरत, भारत बायोट‍िक ने दी सलाह

भारत बायोट‍ेक ने सलाह दी है क‍ि कोवैक्‍सीन लगने के बाद पैरास‍िटामॉल न खाएं, ऐसे में बुखार आने पर क्‍या करना चाह‍िए जानते हैं इस लेख से 
  • SHARE
  • FOLLOW
Covaxin लगवाने के बाद नहीं है पैरास‍िटामॉल या कोई पेन किलर दवा खाने की जरूरत, भारत बायोट‍िक ने दी सलाह

कोवैक्‍सीन (covaxin) टीके को बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने ट्वीट कर जानकारी दी है क‍ि आपको अगर कोवैक्‍सीन लग रही है तो उसके बाद क‍िसी भी तरह की पेनक‍िलर या पैरास‍िटामॉल का सेवन न करें। ये सलाह उस समय आई है जब भारत में 15 से 18 वर्ष के क‍िशोरों को कोव‍िड टीकाकारण शुरू हो गया है और इस समय उन्‍हें केवल कोवैक्‍सीन ही लगाई जा रही है। कंपनी से स्‍पष्‍ट क‍िया है क‍ि केवल दवा न लेने की सलाह कोवैक्‍सीन टीके के ल‍िए है। कोव‍िड रोधी अन्‍य टीकों के साथ डॉक्‍टर की सलाह पर दवा ली जा सकती है। ऐसे में अगर बच्‍चों को वैक्‍सीन लगने के बाद बुखार आए तो उन्‍हें क्‍या करना चाह‍िए इसके व‍िषय में हम आगे चर्चा करेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

covaxin fever medicine

image source:google

कोवैक्‍सीन लगने पर पैरास‍िटामॉल या पेन क‍िलर का सेवन न करें: भारत बायोट‍िक

कोव‍िड के टीके कोवैक्‍सीन की न‍िर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने जानकारी दी है है कोवैक्‍सीन लगने के बाद पैरास‍िटामॉल का सेवन नहीं करना चाह‍िए। भारत बायोटेक ने अपने ट्वीट में ल‍िखा है क‍ि “हमें फीडबैक मिला है कि कुछ टीकाकरण केंद्र, बच्चों को कोवैक्सीन की खुराक लगाने के बाद पैरासिटामॉल 500 एमजी लेने को कह रहे हैं”, कंपनी ने साफ क‍िया है क‍ि कोवैक्‍सीन लगने के बाद पैरास‍िटामॉल या क‍िसी अन्‍य पेन क‍िलर को लेने की सलाह नहीं दी जाती है। टीका बनाने वाली कंपनी ने बताया क‍ि 30 हजार से ज्‍यादा लोगों पर क्‍लीन‍िकल परीक्षण क‍िया गया था ज‍िसमें करीब 10 से 20 प्रति‍शत लोगों ने कोवैक्‍सीन लगने के बाद हल्‍के दुष्‍प्रभाव जैसे बुखार आने की जानकारी दी थी, पर ये साइड इफेक्‍ट ब‍िना दवा ल‍िए एक से दो द‍िन में ठीक हो गए थे, इसके ल‍िए दवा की जरूरत नहीं पड़ी।

इसे भी पढ़ें- Covid Vaccination: क्या बच्चों को लगाई जा रही एक्सपायर हो चुकी Covid वैक्सीन? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया जवाब

— ANI (@ANI) January 5, 2022

अन्‍य कोव‍िड टीकों के साथ ले सकते हैं पैरास‍िटामॉल? 

कंपनी के मुताब‍िक, पैरास‍िटामॉल को कोव‍िड के अन्‍य टीकों को साथ लेने की सलाह दी जाती है पर जहां तक बात है कोवैक्‍सीन की, भारत बायोट‍ेक की सलाह है क‍ि कोवैक्‍सीन लगने पर अगर बुखार आता है या अहत‍ियात के तौर पर भी पैरास‍िटामॉल का सेवन नहीं करना चाह‍िए। आपको बता दें क‍ि भारत बायोटेक की ओर से ये जानकारी इस दौरान आई है जब देश में 15 से 18 वर्ष के क‍िशोरों के ल‍िए टीकाकारण शुरू हो गया है जिसके तहत अभी उन्‍हें केवल कोवैक्‍सीन लगाई जा रही है। भारत बायोटेक ने ये भी सलाह दी है क‍ि कोवैक्‍सीन लगने के बाद अगर बुखार आता है तो आप केवल डॉक्‍टर की सलाह पर ही दवा खा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- अच्छी खबर: कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट की जांच के लिए पहली स्वदेशी टेस्टिंग किट OmiSure को ICMR ने दी मंजूरी

कोवैक्‍सीन लगने के बाद बुखार आए तो क्‍या करें? (How to treat fever after vaccination)

covaxin fever

image source:google

कोवैक्‍सीन लगने के बाद बच्‍चों में बुखार, स‍िर दर्द या बॉडी पेन के लक्षण नजर आ सकते हैं पर इससे डरें नहीं, दवा लेने के बजाय अन्‍य उपाय आजमा सकते हैं जैसे- 

  • बुखार के कारण बॉडी ड‍िहाइड्रेट हो जाती है इसल‍िए बच्‍चे को पर्याप्‍त मात्रा में पानी जरूर दें। 
  • बच्‍चे को भरपूर आराम दें, उसे हेल्‍दी डाइट दें इससे बुखार या बॉडी पेन के लक्षण हल्‍के हो जाएंगे।

डॉ सीमा यादव ने बताया क‍ि कोवैक्‍सीन लगने के बाद या पहले पैरास‍िटामॉल लेना अवॉइड क‍िया जाता है पर अगर बच्‍चे को या क‍िसी अन्‍य व्‍यक्‍त‍ि को कोवैक्‍सीन लगने के बाद बुखार आता है तो आप फ्लूड इंटेक बढ़ाएं, आराम करें। बुखार या बॉडी पेन की समस्‍या कुछ समय में दूर हो जाएगी। अगर ज्‍यादा परेशानी हो रही है तो लाइट मसाज भी काम करेगी।

कोवैक्‍सीन लगने के बाद बच्‍चों को कोव‍िड से बचाव के ल‍िए सभी न‍ियमों का पालन करवाएं। बाहर जाने से बच्‍चों को रोकें और वैक्‍सीन लगने के बाद आराम करने की सलाह दें। 

main image source:google

Read Next

देश में पिछले 24 घंटे में आये 58,097 कोरोना के मामले, 56% हुई बढ़ोत्तरी, ओमिक्रोन के मामले पहुंचे 2 हजार पार

Disclaimer