
Benefits Of Rosemary Water For Beautiful Hair In Hindi: अगर आपको बालों से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है, जैसे हेयर फॉल, बालों का कमजोर होना, बालों में डैंड्रफ, रूसी आदि। ऐसे में आप रोजमेरी वॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजमेरी वॉटर के इस्तेमाल से बालों को पोषण मिलेगा, स्कैल्प की हेल्थ बेहतर होगी और बाल भी सिल्की और खूबसूरत बनेंगे। जानिए, रोजमेरी वॉटर किस तरह बालों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।
रोजमेरी वॉटर का कैसे करें इस्तेमाल
आप रोजमेरी वॉटर को एक स्प्रे बोतल में भर लें। अब रोजमेरी वॉटर को डाइरेक्ट अपने स्कैल्प में स्प्रे करें। इसके अलावा, रोजमेरी ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। रोमेरी वॉटर या रोजमेरी ऑयल को स्कैल्प पर कम से कम आधे घंटे तक लगाकर रखें। इसके बाद हेयर वॉश कर लें।
इसे भी पढ़ें: काले, घने और मजबूत बाल चाहिए, तो भूलकर भी न करें ये 6 गलतियां
रोजमेरी वॉटर के फायदे
बालों का झड़ना रुकता है
कई अध्ययनों से यह साबित हुआ है कि रोजमेरी वॉटर का इस्तेमाल करने से बालों का झड़ना कम होता है। खासकर, जिन लोगों में गंजेपन का विशेष पैटर्न दिखाई देता है, उन्हें रोजमेरी वॉटर का यूज करना चाहिए। अच्छी बात यह है कि पुरुष और महिला, दोनों में रोजमेरी वॉटर यूजफुल है। आपको यह जानकर भी ताज्जुब होगा कि हेयर ग्रोथ के यूजफुल मेडिसिन जितनी ही रोजमरी वॉटर उपयोगी है। इसके अलावा, इससे खुजली और रूसी भी कम होते हैं।
इसे भी पढ़ें: हमेशा उलझे रहते हैं आपके बाल? तो बालों को स्ट्रेट रखने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स
बालों की ग्रोथ बढ़ती है
यह साबित हो चुका है कि रोजमेरी का तेल बालों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है। यहां तक कि अगर किसी के बाल बहुत पतले हैं, उन्हें रेगुलरली बालों की ग्रोथ के लिए रोजमेरी ऑयल का इसतेमाल करना चाहिए। इसी तरह, रोजमेरी वॉटर की मदद से भी बालों की ग्रोथ बढ़ती है। इसके इस्तेमाल से बालों का वॉल्यूम बढ़ता है और बालों की थिकनेस भी बढ़ती है।
हर तरह के हेयर टाइप के लिए सूटेबल है
एक्सपर्ट की मानें, तो चाहे आपके बाल ड्राई हों, ऑयली हों या सिल्की हो। रोजमेरी वॉटर हर तरह के बालों पर सूट करता है। असल में, आपको यह तय करना है कि आपका रोजमेरी किस फॉर्म में इस्तेमाल करता है। ड्राई स्कैल्प के लिए रोजमेरी का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि रोजमेरी वॉटर का यूज भी बालों को हेल्दी रखने के लिए किया जाता है। लेकिन विशेषज्ञ यह सलाह देते हैं कि रोजमेरी इंफ्यूड वॉटर का इस्तेमाल करने से पहले जरूरी है कि आप पैच टेस्ट ले लें। इसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें।
डैंड्रफ की प्रॉब्लम से छुटकारा
मौसम की मार, पसीना आदि समस्याओं की वजह से डैंड्रफ हो सकता है। ऐसे में डैंड्रफ की प्रॉब्लम को कम करने के लिए जरूरी है कि प्रॉपर हेयर केयर किया जाए। इससे डैंड्रफ की समस्या में कमी आती है। अगर इसके बावजूद, आपके सिर में डैंड्रफ हो जाते हैं, तो आप रोजमेरी का यूज कर सकते हैं। विशेषकर रोजमेरी ऑयल से स्कैल्प की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, ब्लड फ्लो बेहतर होता है और अन्य समस्याओं से भी राहत मिलती है। इसके साथ ही डैंड्रफ की समस्या भी कम होती है।
image credit: freepik