शरीर पर ग्लो पाने के लिए और रंग निखारने के लिए आजकल बॉडी पॉलिशिंग काफी चलन में है। ये एक आसान प्रक्रिया है जिसमें त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाते हैं, जिससे त्वचा पर निखार आ जाता है और त्वचा चमक उठती है। शादी से पहले ज्यादातर दुल्हन की बॉडी पॉलिशिंग करवाई जाती है, ताकि शादी के दिन उसके पूरे शरीर का ग्लो बना रहे। इसीलिए आजकल ब्राइडल मेकअप पैकेज में बॉडी पॉलिशिंग का भी विकल्प होता है। क्या आप जानती हैं कि बॉडी पॉलिशिंग इतनी आसान है कि आप इसे घर पर भी कर सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कि कब पड़ती है बॉडी पॉलिशिंग की जरूरत और क्यों करना चाहिए इसे।
बॉडी पॉलिशिंग की कब पड़ती है जरूरत
आमतौर पर बॉडी पॉलिशिंग की जरूरत तब पड़ती है जब आपकी स्किन दो रंग की हो गई हो। आमतौर पर ऐसा धूप में ज्यादा समय तक रहने वालों के साथ होता है कि उनके कपड़ों से ढके अंगों की स्किन अलग रंग की होती है जबकि खुले अंगों का रंग अलग होता है। ऐसे में बॉडी पॉलिशिंग के जरिए अंगों की त्वचा की मृत कोशिकाओं को निकाल दिया जाता है, जिससे उसका प्राकृतिक रंग बाहर आ जाता है। दुल्हनों की त्वचा को चमकदार बनाने और एक समान निखार पाने के लिए बॉडी पॉलिशिंग बेस्ट है।
इसे भी पढ़ें:- चावल के स्टार्च से मिलेगी खूबसूरत त्वचा, बनाएं अपना ब्यूटी सीक्रेट
टॉप स्टोरीज़
कैसे की जाती है बॉडी पॉलिशिंग
सबसे पहले शरीर पर स्क्रब किया जाता है। स्क्रब को दस मिनट तक पूरे शरीर पर लगाया जाता है और फिर सूखने के बाद गीले व हल्के हाथों से रगड़ा जाता है। स्क्रबिंग की मदद से बाडी की डेड स्किन निकल जाती है और साथ ही साथ टैनिंग भी रिमूव होती है। इसके बाद बॉडी को वॉश करके उस पर स्किन ग्लो पैक लगाते हैं और सूख जाने के बाद इसे वॉश करके हटाया जाता है। फिर बॉडी शाइनर लगाकर त्वचा की पांच से दस मिनट तक मसाज की जाती है।
टैनिंग हटाने के लिए
धूप में ज्यादा देर रहने के कारण त्वचा के झुलसने को टैनिंग कहते हैं। टैनिंग के कारण त्वचा काली पड़ जाती है और भद्दी दिखने लगती है इसलिए इसे हटाना बहुत जरूरी है। शरीर से टैनिंग हटाने के लिए बॉडी पॉलिशिंग एक अच्छा विकल्प है। बॉडी पॉलिंशिग शरीर के पीठ, पेट और जांघो पर की जाती है। कई बार जब आप बीच पर जाते हैं, तो टैनिंग आम बात है इसिलए इसे ठीक करने के लिए आप घर पर ही बॉडी पॉलिशिंग कर सकती हैं या पार्लर में इसे कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:- आपकी इन 6 आदतों के कारण आप दिखते हैं अपनी उम्र से बड़े, बदल दें इन्हें
पीठ के दाग-धब्बे मिटाने के लिए
कई बार कुछ कारणों से आपके पीठ पर दाने या फुंसियां निकल आती हैं, जो जल्दी ही ठीक हो जाते हैं मगर इनका दाग पीठ पर बना रह जाता है। ऐसे में वो लड़कियां खासकर जिनकी शादी होती है, उनके लिए बॉडी पॉलिशिंग जरूरी हो जाती है। पीठ से मुंहांसों के दाग, काले धब्बे, झाइयों आदि को हटाने के लिये स्किन लाइटनिंग बॉडी मसाज करवाएं, इससे बहुत लाभ होगा। चिकन पॉक्स के दाग को हटाने के लिये आपको बॉडी पॉलिशिंग करवानी चाहिये। यह तभी करवाना चाहिये जब आप पूरी तरह से स्वस्थ्य हो जाएं।
शादी के दिन निखार और चमक के लिए
अगर आपकी शादी है या आपके घर पर किसी की शादी है, तो चेहरे पर चमक और निखार के लिए आप मेकअप जरूर करती हैं। मगर अगर आप बॉडी पॉलिशिंग करवाती हैं, तो आपके चेहरे का मेकअप देर तक बना रहेगा और आपकी तस्वीर कैमरे में ज्यादा अच्छी आएगी। अगर आपकी त्वचा हल्की या गहरी रंग की है, तो शादी से पहले बॉडी पॉलिशिंग आपके चेहरे पर निखार और चमक ले लिए बहुत जरूरी है।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Skin Care in Hindi