ब्‍यूटी टिप्‍स जिनकी मदद से चेहरे पर नहीं दिखेगा हैंगओवर

कई बार हैंगओवर के बाद, चेहरे की त्‍वचा बहुत खुष्‍क और डल पड़ जाती है और खुस्‍की सी नजर आने लगती है। साथ हीं आंखों में भी सूजन होने लगती है। हालांकि त्वचा व चहरे पर से हैंगओवर के असर को दूर किया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्‍यूटी टिप्‍स जिनकी मदद से चेहरे पर नहीं दिखेगा हैंगओवर


अकसर लेट नाइट पार्टी में ड्रिंक कर लेने से अगले दिन हैंगओवर की समस्‍या हो जाती है, जो न सिर्फ शरीर और दिमाग को प्रभावित करता है, बल्कि चहरे व आंखों से भी झलकने लगता है। इसमें आपकी त्‍वचा पर कुछ फर्क पड़ता है। कई बार हैंगओवर के बाद, चेहरे की त्‍वचा बहुत खुष्‍क और डल पड़ जाती है और खुस्‍की सी नजर आने लगती है। साथ हीं आंखों में भी सूजन होने लगती है। कई बार तो चेहरे पर पैचेज़ भी पड़ने लगते हैं। हैंगओवर के दौरान शरीर और दिमाग से डील करने के कई तरीके होते हैं लेकिन त्‍वचा का ध्‍यान रखना और उसे वापस उसकी चमक लौटाना मुश्किल हो जाता है। हालांकि त्वचा व चहरे पर से हैंगओवर के असर को दूर किया जा सकता है। तो चलिये जानें त्‍वचा पर हुए हैंगओवर के असर को दूर करने के कुछ असरदार टिप्‍स।

 

 

Hangover Look in Hindi

 

चेहरे को ठीक से धोएं

पिछली रात की पार्टी की वजह से आप थक कर चूर हो जाते है और बेसुध होकर सो जाते है। तो दूसरे दिन अगर हैंगओलर का असर अपने चहरे पर होने से रोकना चाहते हैं तो जैसे ही सोकर उठते हैं, सबसे पहले अपना चेहरा ठंडे पानी से धोएं, आप चाहें तो किसी अच्‍छे फेस वॉश का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं। चेहरे को धुलने के बाद उस पर क्रीम या मॉश्‍चराइजर जरूर लगाएं।  

मॉश्‍चराइजर लगाएं

हैंगओवर की वजह से त्‍वचा के खराब होने का सबसे बड़ा कारण यह होता है कि त्‍वचा का मॉश्‍चर (नमी) उड़ जाता है। जिससे वह खुष्‍क और बेजान होने लगती है। इससे बचने के लिये आवश्‍यक है कि आप चेहरे पर मॉश्‍चराइजर का इस्‍तेमाल करें। इससे त्‍वचा में चमक आएगी और चेहरे पर ताजगी दिखेगी। इस तरीके से हैंगओवर के कारण त्‍वचा पर हुए असर को दूर किया जा सकता है।  हैगओवर वाले दिन दो से चार बार त्वचा पर मॉश्‍चराइजर लगाएं।

 

 

Hangover Look in Hindi

 

फेस मास्‍क का प्रयोग

अगर आपका चेहरा बहुत डल और बुझा-बुझा सा हो गया है तो अपने चेहरे पर फेस मास्‍क लगाएं। फेस मास्‍क के लिए चेहरे पर ताजे फलों का पल्‍प या उनका गूदा लगाकर छोड़ दें और 10 से 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें। आप चाहें तो मुल्‍तानी मिट्टी, मिल्‍क या गुलाब जल का इस्‍तेमाल भी फेस मास्‍क के लिये कर सकते हैं।

खुद को हाइड्रेट करें

त्‍वचा पर हैंगओवर के असर को दूर करने के लिए खूब सारा पानी पीना चाहिए, इससे डिहाईड्रेशन के कारण सूखी हुई कोशिकाओं में ताजगी आती है और त्वचा में वापस चमक आ जाती है। पानी पीते रहने से त्‍वचा पर हैंगओवर के असर दूर होता है।


पिछली रात के कारण हुए हैंगओवर से खुष्‍क होने वाली त्‍वचा को ठीक करने लिए आपको अच्‍छी डाइट लेनी चाहिेये। इससे शरीर में ऊर्जा वापस आती है और त्‍वचा पर ऊर्जा का असर दिखने लगता है। तले भुने खाने से इस दिन दूरी बनाएं रखें और हेल्दी फूड खाएं।


Read More Articles On  Healthy Leaving  in Hindi.

Read Next

स्वास्‍थ्‍य के लिए फायदेमंद है रक्‍तदान

Disclaimer