
गरम मौसम में हमारी त्वचा धूल, पसीने से बेहाल हो जाती है। इससे बचने के लिए आप कैमिकल से बने महंगे लोशन और क्रीम इस्तेमाल करने के बजाय घर की बनी खास आयुर्वेदिक फेस क्रीम का इस्तेमाल करें। इस क्रीम को नीम के पत्तों से बनाया जाता है। आयुर्वेद में नीम के पत्तों कई स्किन डिसीज और बीमारियों को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं, इससे आप इंफेक्शन की समस्या से बच सकते हैं। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो भी आप इसे ट्राय करके देख सकते हैं। घर की बनी खास आयुर्वेदिक फेस क्रीम को आप साफ कंटेनर में एक हफ्ते तक स्टोर करके भी रख सकते हैं। इसको बनाने का तरीका बेहद आसान है, आप भी जानना चाहते हैं इसे बनाने का तरीका और होममेड फ्रेश फेस क्रीम के फायदे तो लेख आखिर तक पढ़ें।
नीम के पत्तों से बनी फेस क्रीम को कैसे बनाएं? (How to make neem face cream)
नीम के पत्तों से बनी फेस क्रीम में कोई कैमिकल या प्रिजर्वेटिव नहीं है इसलिए आपको इसे बनाते समय इस बात का ध्यान रखना है कि सफाई जरूरी है। साफ हाथों से ही क्रीम को बनाएं और सुनिश्चित करें कि जिस जार या कंटेनर में आप क्रीम को बनाकर रखेंगे वो भी साफ हो। क्रीम बनाने का तरीका सीखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
क्रीम बनाने की सामग्री: क्रीम बनाने के लिए आपको नीम के पत्ते, गुलाब जल, एलोवेरा जेल, विटामिन ई ऑयल या कैप्सूल, ग्लिसरीन की जरूरत होगी।
क्रीम बनाने का तरीका:
- सबसे पहले आप नीम के पौधे से नीम की पत्तियों को को तोड़कर अलग कर लें।
- इन पत्तियों पर धूल चिपकी हो सकती है इसलिए साफ पानी से धो लें।
- अब नीम की ताजी पत्तियों को पीस लें ताकि उसका पेस्ट तैयार हो सके।
- एक बाउल लें, उसमें थोड़ा एलोवेरा जेल डालें और गुलाब जल की कुछ बूंदों को मिक्स करें।
- अब उसमें नीम का पेस्ट मिला दें।
- मिश्रण बन जाने पर एक बाउल में निकालें और उसमें विटामिन ई ऑयल या कैप्सूल का ऑयल डालें।
- मिश्रण में आप ग्लिसरीन एड करें और आपकी नीम फेस क्रीम तैयार है।
इसे भी पढ़ें- क्या आपको भी होती है अनहेल्दी फूड खाने की क्रेविंग? जानें फूड क्रेविंग को रोकने के आयुर्वेदिक उपाय
नीम से बनी फेस क्रीम को इस्तेमाल करने का तरीका (How to use face cream in hindi)
- नीम से बनी फेस क्रीम को इस्तेमाल करने के लिए पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।
- अब चेहरे पर क्रीम को उंंगलियों से फैलाते हुए गर्दन और चेहरे के हिस्से पर लगा लें।
- अब क्रीम को सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए स्किन के अंदर जानें दें, आप 5 से 10 मिनट तक मसाज करते रहें।
नीम के पत्तों से बनी फेस क्रीम के फायदे (Neem face cream benefits)
- इस क्रीम को लगाने से स्किन में इंफेक्शन नहीं होगा।
- फंगल या बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचने के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल करें।
- पिंपल्स या मुंहासे की समस्या से निजात पाने के लिए ये क्रीम फायदेमंद है।
- दाग-धब्बे हटाने के लिए भी आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- नीम में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, इसे लगाने से स्किन जवां बनी रहती है।
बाजार की क्रीम से बेहतर है ये आयुर्वेदिक फेस क्रीम
बाजार में मिलने वाली फेस क्रीम के मुकाबले घर की बनी नीम फेस क्रीम कई गुना बेहतर है क्योंकि आप इस क्रीम को बिना प्रिजर्वेटिक या कैमिकल को डाले इस्तेमाल कर रहे हैं। 100 प्रतिशत नैचुरल होने के कारण ये आपकी स्किन को किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाएगी।
इसे भी पढ़ें- लगातार बैठने से पैरों में आ गई है सूजन तो करें 2 मिनट में की जाने वाली ये 5 एक्सरसाइज
कब तक स्टोर कर सकते हैं फेस क्रीम?
ताजी फेस क्रीम को लगाने के लिए साफ हाथों का इस्तेमाल करें, गंदे हाथ से जार या कंटेनर में मौजूद क्रीम खराब हो सकती है। आप इस क्रीम को साफ कंटेनर में स्टोर कर लें पर एक बार में कम मात्रा में ही इसे बनाएं ताकि क्रीम जल्दी खत्म हो जाए। क्रीम को जल्द से जल्द खत्म करें, इस क्रीम को आप एक हफ्ते तक फ्रिज में रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ लोगों को ताजी नैचुरल फेस क्रीम को लगाने से एलर्जी हो सकती है इसलिए आप घर की बनी क्रीम को पहले थोड़े से हिस्से में लगाकर देखें, अगर किसी तरह की परेशानी जैसे जलन या खुजली न हो तो आप इसे बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो गर्मी के मौसम में आप भी ये आसान आयुर्वेदिक फेस क्रीम बनाएं और इसके फायदे का लाभ उठाएं।