Doctor Verified

हमेशा के लिए वजन कम करना है तो डाइट में शामिल करें ये 5 आयुर्वेदिक फूड्स, रहेंगे फिट

वजन कम करने के लिए आयुर्वेद के अनुसार आप अपनी डाइट में शहद, आंवला और अदरक जैसे फूड्स का सेवन कर सकते हैं, आइए जानते हैं इन्हें खाने के फायदे और तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
हमेशा के लिए वजन कम करना है तो डाइट में शामिल करें ये 5 आयुर्वेदिक फूड्स, रहेंगे फिट

Ayurvedic Foods For Weight Loss in Hindi: विश्वस्तर पर मोटापा एक बड़ी स्वास्थ्य समस्या बनती जा रही है। मोटापे (Obesity) के कारण न सिर्फ आपके शरीर की चर्बी बढ़ती है, बल्कि ये कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकता है। आज के समय में लोग अपना मोटापा कम करने के लिए हेल्दी डाइट के साथ, शारीरिक गतिविधियों और अन्य तरीकों को अपने रूटीन में शामिल करने की कोशिश करते हैं। आयुर्वेद में भी ऐसे कई फूड्स (Ayurvedic Foods) हैं, जिन्हें वजन कम (Weight Loss) करने के लिए फायदेमंद माना जाता है। आयुर्वेदिक डॉ. दीक्सा भावसार सावलिया का कहना है कि "रसोई में मिलने वाले कुछ खाद्य पदार्थों का उल्लेख आयुर्वेदिक ग्रंथों में मेदोहर (जिसका अर्थ है वसा जलाना) के रूप में किया गया है। फैट कम करने के साथ-साथ, ये फूड्स हार्मोनल संतुलन, इंसुलिन संवेदनशीलता को बेहतर बनाने, कोलेस्ट्रॉल (एलडीएल) और ट्राइग्लिसराइड्स और यहां तक कि लिपोमा (वसा की गांठ) को कम करने में भी मदद करते हैं।" ऐसे में आइए जानते हैं वजन कम करने के लिए आयुर्वेदिक फूड्स क्या है?

वजन कम करने के लिए कौन-से आयुर्वेदिक फूड्स खाने चाहिए?

शहद 

आयुर्वेद के अनुसार शहद सबसे अच्छा फैट बर्नर है। यह स्वाद में मीठा होता है, इसकी तासीर गर्म और ड्राई होती है। इसे पचाना काफी आसान है और यह कफ की समस्या कम करने में फायदेमंद है। वजन कम करने के लिए आप शहद का उपयोग रोजाना सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू के साथ 1 चम्मच मिलाकर कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: डाइटिंग के दौरान कंट्रोल नहीं होती भूख? तो अपनाएं ये 5 टिप्स, कम होगी खाने की क्रेविंग 

जौ

जौ अपने स्कार्पिंग एक्शन (लेकाना कर्म) के लिए जाना जाता है, जो मोटापे को कम करने के लिए आपके शरीर में जमी चर्बी को कम करने या हटाने में मदद कर सकता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए जौ काफी अच्छा विकल्प है। जौ आपके शरीर को तुरंत पोषण देता है और पाचन, याददाश्त, कामेच्छा और शारीरिक शक्ति में सुधार करते हुए वजन घटाने और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में भी मदद करता है। वजन घटाने के लिए जौ का उपयोग सत्तू के रूप में खाया जा सकता है। 

हल्दी 

हल्दी की तासीर गर्म होती है। आयुर्वेद में इसका उपयोग शरीर के लिए काफी फायदेमंद बताया गया है। इसके सेवन से शरीर डिटॉक्स होता है। इसके अलावा, हल्दी इम्यूनिटी में सुधार करने, कफ को कम करने और ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है। हल्दी का सेवन आप सुबह खाली पेट आधा चम्मच शहद या आंवले के साथ कर सकते हैं। 

आंवला

आयुर्वेद के अनुसार आंवला तीनों दोषों यानी वात, पित्त और कफ को संतुलित करता है और शरीर को पतला करने में मदद करता है। इसके अलावा, डायबिटीज कंट्रोल करने, बालों के झड़ने की समस्या और एसिडिटी के लिए आंवला काफी फायदेमंद है। वजन कम करने वाले व्यक्तियों को अपनी डाइट में आंवला जरूर शामिल करना चाहिए। आप रोजाना सुबह खाली पेट या खाना खाने के 1 घंटे बाद शहद के साथ 1 चम्मच आंवले का पाउडर खा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: वजन कम करने के लिए रोज पिएं अजवाइन के बीजों का पानी, फैट और कैलोरी बर्न करने में मिलेगी मदद 

अदरक 

आयुर्वेद के मुताबिक अदरक की तासीर गर्म, ड्राई और चुभने वाली होती है। अदरक का सेवन भूख और पाचन में सुधार करता है और कफ को संतुलित करने में मदद करता है। यह हार्ट हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छा है। अदरक का सेवन आप हर्बल टी के रूप में या फिर खाने से 1 घंटे पहले या बाद में दिन में एक या दो बार पी सकते हैं, इस चाय को पीने से आपका वजन कम करने में मदद मिल सकती है। 

वजन कम करने के लिए इन आयुर्वेदिक फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करने के साथ हेल्दी लाइफस्टाइल और शारीरिक गतिविधियों पर भी ध्यान देना जरूरी है। 

Image Credit: Freepik 

Read Next

Cinnamon Benefits: दालचीनी कौन-कौन सी बीमारी में काम आती है? जानें एक्सपर्ट से

Disclaimer