लोग सर्दियां समाप्त होने के साथ ही पानी ज्यादा पीना शुरू कर देते हैं। पानी पीने की आदत अच्छी है, यह वजन कम करती है और आपको फिट भी रखती है। एक वयस्क व्यक्ति के शरीर में 35 से 40 लीटर तक पानी हमेशा बना रहता है। एक वयस्क पुरूष के शरीर के भार का 65 प्रतिशत और एक वयस्क स्त्री के शरीर का 62 प्रतिशत पानी होता है।
जिस प्रकार नहाने से शरीर के बाहर की सफाई हो जाती है उसी प्रकार पानी पीने से शरीर के अंदर की सफाई हो जाती है। लेकिन ज्यादातर लोग वर्कआउट या व्यायाम के तुरंत बाद, धूप से आकर पानी पी लेते हैं जो कि खतरनाक होता है।खाली पेट हों तब पानी के सेवन से बचें। खाली पेट पानी पीने से पाचन क्रिया पर इसका असर पडने लगता है। आप हर रोज भोजन भी करते हैं जिसमें पानी की अच्छी मात्रा होती है और उसके उपर से 18 गिलास या 2 लीटर पानी भी पीते हैं तो जाहिर है आपके शरीर में पानी की ओवरडोज भी जा रही है।
पिछले कुछ वर्षों में पानी का इतना प्रचार किया गया कि लोगों को लगा यह हेल्थी टॉनिक है और सबका इलाज इससे हो सकता है इसलिए ढेर सारा पानी रोज पिया जाए। इसी कारण से लोगों ने हर पांच मिनट में पानी पीने की आदत डाल ली है। कुछ लोग खूबसूरत स्किन के लिए पानी पीते हैं और कुछ वजन घटाने के लिए। इसके अलावा हम हर रोज जो खान-पान की सामग्री प्रयोग करते हैं उसमें भी पानी पर्याप्तु मात्रा में पानी पाया जाता है। पानी का सेवन इन सब में फायदा तो देता है लेकिन जरूरत से ज्याभदा पानी पीना नुकसान दायक हो सकता है इसकी जानकारी कम लोगों को ही होती है। अगर आदमी जरूरत से ज्यासदा पानी पीता है तो किडनी पर एक्स्ट्रा प्रेशर बनता है, हार्ट अटैक भी हो सकता है।
ज्यादा पानी पीने से नुकसान
किडनी पर पडता है प्रेशर
जरूरत से ज्या दा पानी पीने से किडनी पर प्रेशर बनता है जो कि नुकसानदायक होता है।
हार्ट के लिए नुकसानदायक
पानी के ओवरडोज से दिल को भी खतरा होता है, और कभी-कभी पानी का ओवरडोज हार्ट आटैक के लिए जिम्मेहदार हो सकता है।
खाना पचने में दिक्कत
जरूरत से ज्यादा पानी पीने से हमारे शरीर में मौजूद वह रस काम करना बदं कर देता है जिससे खाना पचता है। इस वजह से खाना देर से पचने लगता है और कई बार खाना पूरी तरह से डाइजेस्ट भी नहीं हो पाता है।
खाली पेट न पिएं पानी
लोगों में अक्सेर सोकर उठते ही पानी पीने की आदत होती है। कई बार खाली पेट पानी पीने से सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियां हो जाती हैं।