Is Coconut High In Saturated Fats: वेट लॉस डाइट फॉलो करते वक्त लोग कई चीजें अवॉइड करते हैं। कुछ लोग फैट्स और कार्ब्स अपनी डाइट से पूरी तरह अवॉइड कर देते हैं। वहीं कुछ लोग मनपसंद जंक फूड और प्रोसेस्ड फूड खाना छोड़ देते हैं। लेकिन हेल्दी वेट लॉस के लिए डाइट में सभी पोषक तत्व होना जरूरी है। बैलेंस डाइट से वेट लॉस में मदद मिल सकती है, जिसमें कार्ब्स और फैट्स होना भी जरूरी है। इसी तरह वेट लॉस करने के दौरान कुछ लोग नारियल से बनी चीजें भी अवॉइड करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नारियल में सैचुरेटेड फैट्स अधिक पाया जाता है। ऐसे में लोगों को इसके सेवन से वजन बढ़ने का डर रहता है। कई लोग इसे सेहत के लिए फायदेमंद मानते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है नारियल में मौजूद सैचुरेटेड फैट्स फायदेमंद है या नहीं? इस बारे में जानकारी देते हुए इंटग्रेटिव न्यूट्रिशनिस्ट नेहा रंगलानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। आइए लेख के माध्यम से जानें यह सेहत के लिए फायदेमंद है या नहीं।
क्या नारियल में मौजूद सैचुरेटेड फैट्स सेहत के लिए फायदेमंद होता है? Are Saturated Fats Present In Coconut Beneficial
एक्सपर्ट के मुताबिक नारियल में मौजूद सैचुरेटेड फैट्स बॉडी के लिए हेल्दी होता है। यह मीट और डेयरी प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले सैचुरेटेड फैट्स से काफी अलग होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोकोनट में मीडियम चेन फैटी एसिड होता है। जबकि नॉन-वेज और डेरी प्रोडक्ट्स में लॉन्ग चेन फैटी एसिड मौजूद होता है। कोकोनट के मीडियम चेन फैटी एसिड साइज में छोटे होते हैं इसलिए ये जल्दी पच जाते हैं। जबकि मीट और डेयरी प्रोडक्ट्स में पाए जाने वाले सैचुरेटेड फैट्स को पचने में समय लगता है।
इसे भी पढ़ें- हृदय रोगों का कारण बन सकता है सैचुरेटेड फैट, जानें किन फूड्स में होता है मौजूद
नारियल में मौजूद सैचुरेटेड फैट्स शरीर में किस तरह काम करता है?
जब भी हम नारियल से बनी किसी भी चीज का सेवन करते हैं, तो इससे यह गट से सीधा लिवर में जाता है। लिवर में यह बिना बाइल जूस के ब्रेक हो जाता है, जो खाना पचाने के लिए जरूरी होता है। क्योंकि यह पचने में आसान होता है तो इसके सेवन से पाचन तंत्र भी स्वस्थ रहता है। यह हार्ट और ब्रेन सेल्स को हेल्दी रखने में भी मदद करता है। वहीं कैंसर और ऑटो इम्यून डिजीज में भी नारियल का सेवन करना फायदेमंद होता है। जिन लोगोंं को गॉल ब्लैडर और डायजेशन से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, उनके लिए नारियल के सैचुरेटेड फैट्स को पचाना आसान होता है। इसके सेवन से बॉडी को हेल्दी फैट्स मिलते हैं और बॉडी में एनर्जी बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें- इन 7 चीजों में होता है अनहेल्दी सैचुरेटेड फैट, सेहतमंद रहना है तो कम करें इनका सेवन
एक दिन में नारियल का कितना सेवन करना सेफ है? How Much Coconut Consumption Safe In a Day
नारियल का सेवन करना कितना सेफ है यह उसके सेवन के तरीके पर भी निर्भर करता है। जैसे कि एक दिन में 1 या 2 कप नारियल पानी पीना सेफ होता है। अगर आप कच्चा नारियल खा रहो हैं तो 40 ग्राम तक एक दिन में खा सकते हैं। इसकी मात्रा और सेवन के तरीके से पहले हेल्थ कंडीशन पर ध्यान देना भी जरूरी है।
ध्यान रखें कि अगर आप नारियल से बनी चीजें कम मात्रा में खा रहे हैं, तो इससे आपको नुकसान नहीं होगा। अगर आप कोई वेट लॉस डाइट फॉलो कर रहे हैं या किसी स्वास्थ्य समस्या की दवा लेते हैं। ऐसे में आपको अपने एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसे डाइट में शामिल करना चाहिए।
View this post on Instagram