ये 5 फूल आपको देंगे ग्लोइंग स्किन और स्ट्रांग हेयर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

ये फूल स्किन और बालों पर इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग और बाल मजबूत बनते हैं। आइये जानते है इनके इस्तेमाल का तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
 ये 5 फूल आपको देंगे ग्लोइंग स्किन और स्ट्रांग हेयर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

फूल सिर्फ दिखने में ही खूबसूरत नहीं होते, बल्कि ये आपको खूबसूरत दिखने में भी मदद कर सकते हैं।  कई फूल  स्किन और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। इसलिए स्किन और बालों पर केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बजाए इन नैचुरल फूलों का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये फूल स्किन को ग्लोइंग और बालों को चमकदार बनाएंगे। इन फूलों को स्किन पर लगाने से स्किन की कई समस्याएं भी दूर होती हैं। कई फूल बालों को मजबूत और लंबा करने में भी मदद करते हैं। आइए जानते हैं 5 ऐसे ही फूलों के बारें में, जो स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। 

गुलाब के फूल

गुलाब के फूलों से आप फेस पैक बना सकते हैं। इसका पानी यानी गुलाब जल भी स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। गुलाब जल का इस्तेमाल सुंदरता को निखारने में किया जाता है। गुलाब जल स्किन को मॉइश्चराइजर करके स्किन को ग्लोइंग और ऑयल फ्री बनाने में मदद करता है। गुलाब जल को स्प्रे करके और फेस मास्क में मिलाकर लगाया जा सकता है। वहीं बालों पर इसे लगाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को तोड़कर पानी में कुछ देर के लिए उबालें। अब इस पानी को बाल धोते समय इस्तेमाल करें। इससे बाल चमकदार और दिनभर खूशबूदार बने रहेंगे।

लैवेंडर के फूल

लैवेंडर के फूल त्वचा से दाग-धब्बे और एजिंग के लक्षणों को दूर करने के लिए जाने जाते हैं। लैवेंडर का तेल बालों की परेशानियों को दूर करने में मदद कर सकता है। लैवेंडर का तेल स्कैल्प से डैंड्रफ हटाता है और स्किन को पुनर्जीवित करके त्वचा को चमकदार बनाने में मदद कर सकता है। त्वचा पर इसके नियमित इस्तेमाल से खुजली और ड्राइनेस की समस्या से छुटकारा मिलता है। लैवेंडर को स्किन पर सीरम, ऑयल और फेसवॉश के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

गुड़हल

गुड़हल स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। स्किन पर गुड़हल के फूल को लगाने के लिए इसको फेस मास्क में मिलाया जा सकता है और इसका टोनर बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। गुड़हल का फूल स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है और स्किन पर से पिंपल्स और झाइयां को दूर करता हैं। बालों पर गुड़हल के फूलों का इस्तेमाल करने के लिए अर्क, इसके पाउडर को शैंपू में मिलाकर लगाया जा सकता हैं। गुड़हल को बालों में लगाने से गंजेपन की समस्या और बालों के असमय सफेद होने की समस्या से छुटकारा मिलता है।

कैमेलिया

कैमेलिया का फूल स्किन को मॉइश्चराइजर करके स्किन को चमकदार बनाता है। ये फूल स्किन से पिगमेंटेशन, ड्राइनेस और पिंपल्स जैसी समस्याओं को दूर करता है। इसके फूलों को स्किन पर इस्तेमाल करने के लिए टोनर, सीरम और मॉइश्चराइजर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये फूल बालों पर लगाने के लिए इन फूलों को सुखाकर चूर्ण बनाकर हेयर मास्क में मिलाएं और लगाएं।

Flower

कैलेंडुला

कैलेंडुला को स्किन पर इस्तेमाल करने के लिए इसकी पंखुड़ियों को पीस कर पेस्ट बना लें या फिर कैलेंडुला का टोनर बनाकर स्किन पर इस्तेमाल करें। इसके इस्तेमाल से दाग-धब्बे, स्किन पर खुजली और एलर्जी से राहत मिलेगी। आप ऑलिव ऑयल या नारियल तेल में कैलेंडुला के फूलों को गर्म करके कैलेंडुला ऑयल बना सकते हैं।  इस तेल से बालों की मसाज करें या स्किन पर मॉइश्चराइजर के रूप में लगाएं। ये तेल बाल बढ़ाने में और स्किन को स्मूद बनाने में मदद  करेगा।

इसे भी पढ़ें- त्वचा के दाग-धब्बे और पिंपल्स दूर करने के लिए लगाएं करी पत्ता और नींबू का फेस पैक

ये सभी फूल स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। स्किन पर नियमित इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें फेस पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। अगर फेस पर कोई एलर्जी है, तो डॉक्टर से बात करके ही इनका इस्तेमाल करें। 

All Image Credit- Freepik

Read Next

प्रेगनेंसी में होंठों की ड्राईनेस कम कैसे करें? जानें 7 उपाय

Disclaimer