बालों के लिए वरदान है एलोवेरा

हालांकि, आपको लगता होगा कि यह केवल चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के ही काम आता है। लेकिन, बहुत कम लोग यह जानते हैं कि यह आयुर्वेदिक औषधि बालों के लिए भी
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों के लिए वरदान है एलोवेरा

खूबसूरत और मुलायम बाल किसे पसंद नहीं। लेकिन ऐसी बालों की चाहत से ही कुछ नहीं होता, बल्कि इसके लिए हमें खास मेहनत भी करनी होती है। अपने बालों की खास देखभाल करनी पड़ती है। एलोवेरा (घृ‍तकुमारी) का नाम तो आपने सुना ही होगा। हालांकि, आपको लगता होगा कि यह केवल चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के ही काम आता है। लेकिन, बहुत कम लोग यह जानते हैं कि यह आयुर्वेदिक औषधि बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है।

aleo vera in hindi

बालों की खूबसूरती बढ़ाए एलोवेरा

  • एलोवेरा के फायदे बहुत हैं। यह ना सिर्फ बालों को खूबसूरत और चमकदार बनाता है, बल्कि उन्‍हें जड़ से मजबूत बनाता है। इससे बालों का टूटना कम होता है। बालों को खूबसूरत बनाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल काफी लाभप्रद रहता है। यह बालों से जुड़ी कई तकलीफों से राहत दिलाता है। आइए जानें खूबसूरत बालों के लिए एलोवेरा और कितना मददगार है।
  • तैलीय बालों की समस्याओं को दूर करने में एलोवेरा जैल बहुत कारगर है। बालों और स्‍कैल्‍प में तेल की अतिरिक्‍त मात्रा को सामान्य कर बालों की शक्ति को भी बढ़ाने में एलोवेरा जैल का जवाब नहीं।
  • एलोवेरा से गंजेपन को भी दूर किया जा सकता है। एलोवेरा को स्‍कैल्‍प पर शैंपू की तरह इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इससे बाल मजबूत तो होते ही हैं साथ ही रूसी की समस्‍या भी दूर होती है।
  • केश संबंधी समस्‍याओं को एलोवेरा के प्रयोग से दूर किया जा सकता है। इससे बालों का गिरना, रूखे बाल, बालों में डेंड्रफ इत्यादि समस्याओं को दूर किया जा सकता है। एलोवेरा जेल को सिर्फ आधा घंटा लगाने के बाद ही सिर धोया जा सकता है। अगर महीने में सिर्फ दो बार इसे सिर पर लगाया जाए तो कुछ ही महीनों में आपको इसके सकारात्‍मक प्रभाव नजर आने लगेंगे।

beautiful hair in hindi

प्राकृतिक गुणों से भरपूर एलोवेरा

  • बाजार में बालों के लिए कई रासायनिक उत्‍पाद मिलते हैं। जिनके कुछ प्रतिकूल प्रभावों के चलते बालों की समस्‍या हो सकती है। वहीं दूसरी ओर एलोवेरा पूरी तरह प्राकृतिक है। इसके इस्‍तेमाल का कोई दुष्‍परिणाम नहीं होता।
  • बाजार में एलोवेरा युक्त कई उत्‍पाद उपलब्‍ध हैं। इन उत्पादों का उपयोग कर आप अपने बालों को खूबसूरत और आकर्षक बना सकते हैं।
  • बालों को नरम, चमकदार बनाने के साथ ही लंबे बनाने के लिए आप खुद घर पर एलोवेरा शैंपू भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको एलोवेरा जूस में नारियल, दूध और गेहूं और तेल मिलाकर बनाएं।
  • इन टिप्स को अपनाकर आप एलोवेरा के इस्तेमाल से आप निश्चित तौर पर अपने बालों को खूबसूरत और काले और चमकदार बना सकते हैं।

 

Image Source : Getty

Read More  Articles on - Beauty and Personal Care in Hindi

Read Next

इमली से त्‍वचा में निखार लाने के 4 आसान तरीके

Disclaimer