ई-स्किन की मदद से पता चल जाएगा ऑक्सीजन का स्तर

जापान के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने एक ऐसी महीन इलेक्ट्रॉनिक 'त्वचा' को विकसित किया है, जिसको शरीर पर चिपकाए जाने के बाद ऑक्सीजन के स्तर को मापा जा सकेगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
ई-स्किन की मदद से पता चल जाएगा ऑक्सीजन का स्तर

जापान के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने एक ऐसी महीन इलेक्ट्रॉनिक 'त्वचा' को विकसित किया है, जिसको शरीर पर चिपकाए जाने के बाद ऑक्सीजन के स्तर को मापा जा सकेगा। चलिये जानें क्या है ख़बर -  


शोधकर्ताओं के अनुसार उनका मकसद ऐसी 'त्वचा' का विकास करना है, जिससे सर्जरी के दौरान शरीर में ऑक्सीजन के स्तर को मापना संभव हो पाए। साइंस एडवांसेज़ पत्रिका में प्रकाशित इस शोध के अनुसार लोगों पर किए गए परीक्षणों में पाया गया कि 'त्वचा' के माध्यम से रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा का स्थिर माप ले पाना संभव है।

 

Monitor Oxygen Level in Hindi

 

दरअसल इसमें माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगे होते हैं, जो शरीर पर लगने के बाद लाल, नीले और हरे रंग की रोशनी पैदा करते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो के वैज्ञानिक अब ऐसे तरीकों पर काम कर रहे हैं, जिससे शरीर पर नंबरों और अक्षरों के जरिए स्वास्थ्य के बारे में पता किया जा सके।


शोधकर्ताओं के अनुसार, भविष्य में पहने जा सकने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामान के क्षेत्र में इस शोध का विकास होगा। इनमें ग्लूकोज का स्तर मापने वाले कॉन्टेक्ट लेंस या स्मार्ट चश्मे जैसे मेडिकल उपकरण भी शामिल हैं।



Image Source - Getty

Read More Health News In Hindi.

Read Next

हृदय संबंधित बीमारियों में फायदेमंद है मक्‍खन

Disclaimer