Which Oil Is Better For Hair Almond Or Olive Oil: हेल्दी बाल पाने के लिए आपने लोगों को महंगे-महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग करते देखा होगा। ये हेयर केयर प्रोडक्ट्स बालों को स्वस्थ रखने के लिए बड़े-बड़े वादे तो करते हैं, लेकिन वास्तव में ये कुछ खास काम नहीं करते हैं। इसके विपरीत कई केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स तो बालों को फायदे की बजाए नुकसान पहुंचाते हैं। यही कारण है कि आजकल हेयर फॉल, रूखे-बेजान, बालों की लंबाई न बढ़ना और डैंड्रफ आदि जैसी समस्याएं काफी आम हो गई हैं। बालों को स्वस्थ रखने के लिए हमारी दादी-नानी हमेशा बालों में तेल लगाने की सलाह देती हैं। यह बालों को स्वस्थ रखने और सभी समस्याएं दूर करने के लिए सबसे एक नेचुरल और सबसे प्रभावी तरीका है। सप्ताह में सिर्फ 2-3 बार सिर में तेल लगाने से प्राकृतिक रूप से लंबे, घने, स्मूथ-शाइनी और मजबूत मिल सकते हैं। लेकिन अक्सर लोग इस बात को लेकर काफी परेशान रहते हैं कि आखिर बालों को स्वस्थ कौन से तेल का प्रयोग अधिक फायदेमंद होता है? कुछ लोग नारियल तेल लगाते हैं, तो कुछ सरसों तेल। वहीं बादाम और जैतून का तेल भी बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन बहुत से लोग यह सवाल पूछते हैं कि बादाम और जैतून के तेल में से कौन सा ज्यादा फायदेमंद है? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...
बादाम Vs जैतून का तेल, बालों के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद- Which Oil Is Better For Hair Almond Or Olive Oil In Hindi
आमतौर पर बालों के लिए दोनों ही तेल का प्रयोग फायदेमंद माना जाता है। हालांकि, सभी को कई एक तेल सूट भी नहीं होता है। पोषण की बात करें, तो दोनों ही तेलों में कोई खास अंतर नहीं है। साथ ही, इसमें मौजूद औषधीय गुण भी लगभग समान ही होते हैं। ये दोनों ही हेल्दी फैट्स और विटामिन ई से भरपूर होते हैं। ये आपके बालों में नमी को बनाए रखने, स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने, बालों की जड़ों को मजबूत बनाने, मोटे-घने और शाइनी बाल पाने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें: बालों पर एलोवेरा में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें, शाइनी और सॉफ्ट बनेंगे बाल
दोनों में से कौन सा बालों के लिए ज्यादा फायदेमंद है अगर इसकी बात करें, तो इनका चुनाव आपको अपने बालों के प्रकार के अनुसार करना चाहिए। हो सकता है कि कोई एक तेल किसी के लाभकारी हो सकती है, तो वहीं दूसरे के प्रयोग से समान लाभ न मिलें। बादाम के तेल में कोमल गुण होते हैं, इसे आमतौर पर सभी प्रकार के बालों के लिए अच्छा माना जाता है। बादाम का तेल आपके बालों को जरूरी पोषण प्रदान करता है और बालों के विकास को में मदद करता है। जबकि जैतून के तेल में ओमेगा फैटी एसिड होता है, यह ड्राई और फ्रिजी हेयर की समस्या को दूर करने और बालों में नमी बनाए रखने में मदद करता है। ऐसे में यह आपके लिए कौन सा ज्यादा फायदेमंद है यह आपके बालों की स्थिति पर निर्भर करता है।
इसे भी पढ़ें: बालों पर इस तरह करें अलसी का इस्तेमाल, सॉफ्ट और सिल्की बनेंगे बाल
हालांकि, आप बालों को स्वस्थ रखने के लिए इन दोनों ही तेलों को मिक्स करके भी बालों में लगा सकते हैं। इस तरह आपके बालों को दोनों ही तेलों का लाभ मिलेगा।
All Image Source: Freepik