रेड और व्हाइट मीट के बाद अब चख सकेंगे ब्लैक मीट का स्वाद

क्या आपने कभी ब्लैक चिकन के बारे में सुना है? जिसे ‘गॉथ चिकन’ या ‘अयामी चिमानी’ के नाम से भी जाना जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
रेड और व्हाइट मीट के बाद अब चख सकेंगे ब्लैक मीट का स्वाद

सफेद और भूरे रंग के चिकन को तो हम सभी ने देखे है और इन्हें डिश के रूप में मज़ेदार पकाकर चखा भी है। लेकिन क्या आपने कभी ब्लैक चिकन के बारे में सुना है? जिसे ‘गॉथ चिकन’ या ‘अयामी चिमानी’ के नाम से भी जाना जाता है। पिछले दिनों ट्रेंड कर रही गॉथ चिकन की स्टोरी ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया था। अब आप सोच रहे होंगे कि ये गॉथ चिकन है क्या? तो हम आपको बता दें कि इंडोनेशिया में पाई जाने वाली यह एक ऐसी स्पीशी है, जिसके बारे में यह कहा जाता था कि दुनिया के किसी दूसरे हिस्से में इनके कज़न मौजूद हो सकते हैं। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कहां?

 

तो जान लें कि ये भारत में मौजूद हैं। हम में से ज़्यादातर लोगों को नहीं पता है कि ये ब्लैक चिकन मध्य प्रदेश में पाए गए हैं, जो कड़कनाथ या काली मासी के नाम से जाने जा रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये ब्लैक चिकन अपनी अनुकूलनशीलता, ताक़त और काले मीट की वज़ह से मार्केट में आजकल काफी फेमस हो रहे हैं।

इंडोनेशियन ब्लैक चिकन की विशेषता

वहीं, दूसरी ओर अगर इंडोनेशिया में पाए जाने वाली इस स्पीशी के बारे में बात की जाए, तो ये अपने काले मीट के गुण होने की वज़ह से व्यक्ति में जेनेटिक म्यूटेशन यानि उत्पत्ति संबंधी चीज़ों को नुकसान नहीं पहुंचाता है। साथ ही ये एक मेलानिन पिग्मेंट रिलीज करने में भी मदद करता है।

 

भारत और इंडोनेशिया में पाए जाने वाला ये चिकन अंदर और बाहर दोनों ही जगह से काले रंग का होता है। यहां तक कि इसके पंख, पैर के नाखून, जीभ और अंदरूनी ऑर्गन भी काले ही रंग के होते हैं। इसका हर एक आकृति काले रंग की होती है।

 

ब्लैक चिकन के इन सभी गुणों को जान लेने के बाद नॉन-वेजिटेरियन लवर्स इसका ज़ायका लेना चाहते हैं, तो मार्केट से खरीदकर इसका स्वाद ले सकते हैं।

 

 

Read more health news in hindi.

Read Next

गर्भावस्था में होगा तनाव तो पैदा होंगे कम वजन के बच्चे

Disclaimer