शराब का अधिक सेवन हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। यह बात तो हम सभी जानते हैं। लेकिन, जानकारों का कहना है कि बचपन या किशोरवस्था में शराब के संपर्क में आना अधिक नुकसानेदह हो सकता है। नए अध्ययनों से पता चला है कि ऐसे किशोरों के वयस्क होने पर शराब की लत के शिकार होने का खतरा रहता है।
शोधकर्ताओं के अनुसार, कई अभिभावक हंसी-मजाक के अंदाज में बच्चों को कभी-कभार एकाध घूंट पिला देते हैं। कुछ अभिभावक सोचते हैं कि ऐसा करने से बच्चा शराब की कड़वाहट को अनुभव करेगा और हमेशा के लिए इससे दूर रहेगा। लेकिन शोध से साफ हुआ है कि जिन लोगों को बचपन में शराब का स्वाद मिल जाता है वे वयस्क होकर बहुत ज्यादा पीने लगते हैं।
इंस्टीट्यूट फॉर अल्कोहल स्टडीज की नीति निदेशक कैथरीन ब्राउन ने कहा कि कम उम्र में शराब के संपर्क में आने वाले बच्चों में शराब के सेवन के प्रति व्यावहारिक नजरिया विकसित होने के कोई प्रमाण नही मिले।
इसके उलट विभिन्न अध्ययनों ने दिखाया है किशोरावस्था में शराब का सेवन करना वयस्क उम्र में खतरनाक साबित होता है। साथ ही शोधकर्ताओं ने पाया कि कम उम्र में शराब के सेवन से आगे चलकर कई समस्याएं पैदा होती हैं।
Read More Health News in Hindi