दुनियाभर में फ्लू से निपटने के लिए ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक नई वैक्सीन ईजाद की है जो हमारी ज्यादातर संक्रामक विषाणुओं से रक्षा करेगा साथ ही भविष्य में फैलने वाले फ्लू को रोकने में मदद करेगा। इसकी एक ही खुराक से 88% फ्लू पर काबू पाया जा सकेगा इसके लिए वैज्ञानिकों ने दो वैश्विक टीके तैयार किए हैं, जो दुनिया को फ्लू से निजात दिलाएंगे। इन दो टीकों में पहला टीका दुनियाभर में पाए जाने वाले 88 प्रतिशत फ्लू से निजात दिलाएगा जबकि दूसरा टीका खासतौर से अमेरिकी इंफ्लूएंजा के लिए बनाया गया है। इससे 95 प्रतिशत अमेरिकी इंफ्लूएंजा से राहत मिल सकेगी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों की मानें तो विश्वभर में प्रतिवर्ष फ्लू से फैलने वाली महामारी से करीब 5 लाख लोगों की मौत हो जाती है। यह आंकड़ा बहुत ही भयावाह है। इसलिए इस वैक्सीन की खोज को बहुत बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। ब्रिटेन के लैंकेस्टर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक डेरेक गैदरर के मुताबिक, वह हर साल फ्लू का टीका तैयार करते हैं। उन्होंने कहा है कि नई वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, अगले वर्ष तक इसे बाजार में लाने का प्रयास किया जाएगा।
उनका कहना है कि वैक्सीन एक सुरक्षित तरीका है और अधिकतर मौकों पर यह बहुत अच्छे तरीके से काम करता है। हालांकि कुछ मौकों पर काम नही करता है। उदाहरण के तौर पर साल 2014-15 में भी एक वैक्सीन की खोज हुई थी। जोकि कामयाब नही हो पाई थी।
Image Source : Getty
Read More News In Hindi