त्वचा की देखभाल के लिए हमें क्लीजिंग, टोनर और मॉइश्चराइजिंग की जरूरत होती है। लेकिन अक्सर हम स्किन की क्लीजिंग और मॉश्चराइजिंग की तरफ ध्यान देते हैं और टोनिंग को नजरअंदाज कर देते है। लेकिन टोनिंग की मदद से ही स्किन के पोर्स खुलकर मॉइश्चराइजर को स्किन के अंदर ले जाकर आपकी त्वचा को सुंदर बनाते है। हालांकि बाजार में कई प्रकार के टोनर उपलब्ध है लेकिन ये सभी प्रसाधन काफी महंगे होते हैं। इसलिए आपको इन चीजों पर पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप अपनी स्किन के लिए टोनर किचन में मौजूद चंद उत्पादों की मदद से आसानी से बना सकती है।
एजिंग को फेस पर दिखने से ऐसे रोकें
हर इंसान की स्किन टाइप अलग होती है और उसे अलग तरह से ठीक करने की भी ज़रूरत होती है। अलग-अलग स्किन टाइप के मार्किट में अलग-अलग तरह के ब्यूटी उत्पाद मौजूद हैं। लेकिन वहीं, अगर आप एजिंग को फेस पर नहीं देखना चाहते हैं, तो आपके पास इसके लिए सिर्फ प्राकृतिक नुस्खे हैं। घरेलू नुस्खे ऐसे होते हैं, जो आपकी स्किन को अगर कोई फायदा नहीं पहुंचा रहे हैं, तो कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाएंगे। कुछ प्राकृतिक सामग्रियों का इस्तेमाल करके आप अपने घर में ही कई तरह के टोनर्स तैयार कर सकते हैं। यह टोनर्स आपकी स्किन को तो अच्छा बनाएंगे ही, साथ ही स्किन पर ग्लो भी देंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही दो तरह के टोनर्स, जिन्हें घर में ही तैयार करें और एजिंग को एंजॉय करें।
शहद और गुलाब से बना टोनर
ड्राई और डीहाइड्रेटिड (पानी की कमी) वाली स्किन के लिए 200 मि. ली. गुलाब जल, दो छोटे चम्मच शहद और दो बूंद लैवेंडर तेल को एक साथ मिक्स कर लें और फ्रिज में रख दें। क्लीज़िंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज़िंग के लिए आप इसे दिन में 3-4 बार स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ फ्री और सॉफ्ट बालों के लिेए लड़के सर्दियों में अपनाएं ये 4 टिप्स
अंडे की सफेद जर्दी का टोनर
सबसे पहले दो अंड़ों के सफेद भाग को अलग कर लें। इसे तब तक फेंटें, जब तक इसमें पीक्स न बनने लगे। इसके बाद इसमें एक छोटा चम्मच शहद और एक छोटा चम्मच चाइना मिट्टी मिक्स कर लें। जब यह मिक्सचर बन जाए, तो इसे अपने फेस पर लगाएं। जब ये पूरी तरह सूख जाए, तो इसे ठंडे पानी से निकाल दें।
सफेद सिरका नैचुरल स्किन टोनर
यह जल्द और आसानी से बनने वाला सबसे अच्छे होममेड स्किन टोनर में से एक है। इस टोनर को बनाने के लिए आपको पानी और सफेद सिरके की आवश्यकता होती है। पानी और सिरके की बराबर मात्रा लेकर मिश्रण बना लें। फिर कॉटन पैड को इसमें डूबोकर अपने चेहरे और गर्दन को साफ करें।
इसे भी पढ़ें: ग्लोइंग और खूबसूरत त्वचा के लिए ब्राउन शुगर से बनाएं ये 4 होममेड स्क्रब
कपूर और गुलाब जल का स्किन टोनर
इस टोनर को बनाने के लिए आपको गुलाब जल की बोतल और कपूर की जरूरत होती है। एक बोतल गुलाबजल में थोड़ा सा कपूर मिलाएं और इसे चेहरे के टोनर के रूप में इस्तेमाल करें। इस मिश्रण में कॉटन पैड डुबोकर अपने चेहरे पर लगाये। प्रभावी परिणाम पाने और एक्ने, पिंपल्स और ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए इस टोनर से दिन में 3 से 4 बार चेहरे को साफ करें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Grooming In Hindi