इन 5 फलों में होते हैं ब्लीचिंग के गुण, चेहरे की स्किन को करें प्राकृतिक ब्लीच

चेहरे को ब्लीच करवाने के लिए अगर आप पार्लर में हजारों रुपए खराब करती हैं, तो रुकें। पार्लर में जो ब्लीचींग के लिए जिन क्रीम्स का इस्तेमाल किया जाता है, उनमें केमिकल्स की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। यही कारण है कि पार्लर में ब्लीचिंग के दौरान त्वचा में बहुत जलन होती है। जलन के अलावा ये केमिकल्स त्वचा को अंदरूनी रूप से नुकसान पहुंचाते हैं इसलिए इसका इस्तेमाल न करें। प्रकृति में ऐसे बहुत सारे फल मौजूद हैं, जिनमें प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग का गुण होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 5 फलों में होते हैं ब्लीचिंग के गुण, चेहरे की स्किन को करें प्राकृतिक ब्लीच


चेहरे को ब्लीच करवाने के लिए अगर आप पार्लर में हजारों रुपए खराब करती हैं, तो रुकें। पार्लर में जो ब्लीचींग के लिए जिन क्रीम्स का इस्तेमाल किया जाता है, उनमें केमिकल्स की मात्रा बहुत ज्यादा होती है। यही कारण है कि पार्लर में ब्लीचिंग के दौरान त्वचा में बहुत जलन होती है। जलन के अलावा ये केमिकल्स त्वचा को अंदरूनी रूप से नुकसान पहुंचाते हैं इसलिए इसका इस्तेमाल न करें। प्रकृति में ऐसे बहुत सारे फल मौजूद हैं, जिनमें प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग का गुण होता है। आइए आपको बताते हैं ऐसे ही फ्रूट ब्लीच के आइडियाज, जो आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाते हैं।

टमाटर

टमाटर हर मौसम में मौजूद रहने वाला फल है और एक बेहतरीन प्राकृतिक ब्लीच है। चेहरे को ब्लीच करने के लिए टमाटर के गूदे में ताजे नींबू के रस को मिलाएं और इससे अपने चेहरे को स्क्रब करते हुए साफ करें। सप्ताह में 2 बार के प्रयोग से ही आपको अपनी रंगत में फर्क नजर आने लगेगा। हालांकि यह ध्यान रखें कि ब्लीच के लिए देसी टमाटर का इस्तेमाल करें। हाईब्रीड टमाटर में एसिड की मात्रा कम होती है।

इसे भी पढ़ें:- दूध की मलाई सर्दी में त्वचा के लिए है वरदान, दूर होंगी ये 5 समस्याएं

पपीता

पपीता को त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसका कारण यह है कि इसमें एक खास तत्व होता है जिसे पेप्टाइन कहते हैं। ये तत्व त्वचा को ब्लीच करने और इसकी रंगत निखारने में बहुत प्रभावी है। ब्लीच करने के लिए कच्चे पपीते को पीसकर चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। इसके बाद इसे पानी से धो लें। आपको अपना चेहरा पहले से बेहतर लगेगा।

स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी में भी प्राकृतिक रूप से त्वचा को ब्लीच करने के गुण होते हैं। यही कारण है कि इसके अर्क को तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है। इसका प्रयोग करने के लिए 2 स्ट्रॉबेरी को अच्छी तरह पीस लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें। आपकी रंगत में निखार आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें:- जौ के आटे से बनाएं ये खास फेस मास्क, रंग निखरने के साथ त्वचा को मिलेगा पोषण

नींबू

नींबू को सबसे बेहतर प्राकृतिक ब्लीच माना जाता है। इसमें मौजूद एसिड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को ब्लीच भी करते हैं और दाग-धब्बे भी दूर करते हैं। नींबू का रस ही प्राकृतिक ब्लीच है। यदि आप ताजे नींबू का इस्तेमाल करेंगे तो इसकी गंध भी काफी अच्छी होगी और यह आपकी त्वचा पर  दाग, धब्बें और दुर्गन्ध दूर करने में भी लाभकारी है। नींबू में साइट्रि‍क एसिड नाम का तत्व पाया जाता है। ब्लीच के लिए नींबू के रस में थोड़ा सा बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद चेहरा धो लें।

संतरा

संतरे में विटामिन सी पाया जाता है। संतरा न सिर्फ खाने में उपयोगी है बल्कि इसका छिलका भी बहुत लाभदायक होता है। संतरे के छिलकों को प्रयोग करने के लिए जरूरी है कि उसके छिलकों को पहले सुखा लिया जाए। सूखने के बाद इन्हें पीस कर पाउडर बनाएं। इस पाउडर में थोड़ा सा दूध मिलाकर चेहरे पर लगा लें। पैक सूखने के बाद आप इसे धो लें। इससे आपकी ब्लीच करने की जरूरत भी खत्म हो जाएगी और आप नई ताजगी का अनुभव करेंगी।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Skin Care In Hindi

Read Next

मृत त्‍वचा को हटाने के साथ रक्‍त संचार को बढ़ाती है बॉडी स्‍क्रबिंग, जानें इसके अन्‍य फायदे

Disclaimer