अगर आप स्लीवलेस या शॉर्ट ड्रेस पहनने के शौकीन हैं, तो वैक्सिंग आपके लिए जरूरी है। वैक्सिंग के द्वारा अनचाहे बालों को शरीर से निकाला जाता है। वैक्सिंग से होने वाले नुकसानों से बचने के लिए किसी अच्छे पार्लर में ही वैक्सिंग करवाना चाहिए। शरीर से बाल हटाने के लिए आप रेजर या हेयर रिमूवर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, मगर इससे बाल जल्दी फिर से आ जाते हैं। इसलिए वैक्सिंग फायदेमंद है मगर अगर आप जल्दी-जल्दी वैक्सिंग करते हैं, तो इससे आपकी त्वचा को नुकसान भी हो सकते हैं।
काली पड़ सकती है त्वचा
वैक्सिंग करवाने से आमतौर पर त्वचा लाल हो जाती है। इसके अलावा अगर आप रेगुलर वैक्सिंग करती हैं, तो इससे आपकी त्वचा काली भी पड़ सकती है या उसका रंग शरीर के अन्य हिस्सों से अलग हो सकता है। अनईवेन स्किन टोन से आपकी खूबसूरती खराब होती है। कई बार वैक्सिंग के बाद त्वचा में सूजन आ जाती है क्योंकि वैक्सिंग के दौरान बालों को जड़ों से तोड़ा जाता है, जिसके कारण कई बार सेल्स नष्ट हो जाते हैं और सूजन की समस्या हो जाती है।
इसे भी पढ़ें:- करीना कपूर की तरह चाहिए ब्यूटीफुल फेस, तो जान लें काजल लगाने का सही तरीका
टॉप स्टोरीज़
स्किन की टाइटनेस हो सकती है खत्म
रेगुलर वैक्सिंग करने की आदत बाद में आपके लिए भारी पड़ सकती है। अगर आप जल्दी-जल्दी वैक्सिंग करवाते हैं, तो इससे आपकी त्वचा की टाइटनेस खत्म होती है और त्वचा ढीली पड़ने लगती है। इससे चेहरे पर झुर्रियां जल्दी आ जाती हैं और आप उम्र से बूढ़ी लगने लगती हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप वैक्स स्ट्रिप को कितनी आराम से निकालते है, लेकिन बार-बार ऐसा करने से निश्चित रूप से आपकी त्वचा ढीली होने लगती है।
स्किन इंफेक्शन
बार-बार वैक्सिंग करने से आपको त्वचा का इंफेक्शन भी हो सकता है। अगर पार्लर में साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता है या घर पर वैक्सिंग में अगर आप साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखती हैं, तो आपको स्किन इंफेक्शन हो सकता है। वैक्सिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स, तैलिया आदि में हानिकारक बैक्टीरिया छिपे हो सकते हैं। इसलिए वैक्सिंग के दौरान साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। संवेदनशील त्वचा के लिए, एलर्जी की प्रतिक्रिया बहुत ही आम होती है। अगर आप इस तरह का कुछ अनुभव करते हैं तो जल्दी से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।
इसे भी पढ़ें:- घर पर बनाएं गुड़हल का आयुर्वेदिक तेल, बालों की हर परेशानी होगी दूर
त्वचा पर लाल धब्बे
वैक्सिंग के बाद आप हल्की ब्लीडिंग जैसी समस्याओं से पीड़ित हो सकते हैं। यह समस्या संवेदनशील प्रकार की त्वचा की महिलाओं में बहुत ज्यादा होती है। वैक्स स्ट्रिप खींचने के बाद पोर्स से खून आने लगता है। तुरंत ठंडा सेक लगाने से खून बहाना बंद हो जाता है और बाद में लाल धब्बे में नहीं पड़ते।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Beauty & personal Care in Hindi