हेल्दी दिखने वाले एंटीबैक्टीरियल सोप के हैं कई नुकसान, खरीदने से पहले जान लें पूरी जानकारी

ऐसे कई एंटी-बैक्टीरियल साबुन या हैंडवॉश हैं, जो पूर्ण सुरक्षा की गारंटी देते हैं। लेकिन आपको इन्हें खरीदने से पहले कुछ जरूरी जानकारी पता होनी चाहिए।
  • SHARE
  • FOLLOW
हेल्दी दिखने वाले एंटीबैक्टीरियल सोप के हैं कई नुकसान, खरीदने से पहले जान लें पूरी जानकारी

ऐसा देखा गया है कि हर चार में से तीन एंटीबैक्टीरियल साबुन या हैंडवॉश में ट्राइक्लोसन (Triclosan) होता है, जो कि अस्पतालों में प्रयोग होने वाली एक प्रकार की दवा है। हैंडवॉश और जेल जैसे अन्य उत्पादों में ट्राइक्लोसन (Triclosan) का प्रयोग सुरक्षित है या नहीं इस बात की पुष्टि अभी फिलहाल नहीं हुई है। सही  मूल्यांकन की कमी के कारण ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं, जहां एंटीबैक्टीरियल साबुन ने आपको फायदा देने से ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। अगर आप भी अपने घरों, ऑफिस या अन्य जगहों पर एंटी-बैक्टीरियल सोप या हैंडवॉश का प्रयोग करते हैं तो सावधान हो जाएं। हम आपको इससे जुड़ी ऐसी जानकारी दे रहे हैं, जो आपको स्वस्थ रखने में मदद कर सकती है। इसलिए अगली बार एंटीबैक्टीरियल सोप का प्रयोग करते वक्त इन कारणों पर जरूर विचार करें।

Antibacterial Soaps

इन 4 कारणों से एंटी-बैक्टीरियल सोप पहुंचाता है नुकसान

बैक्टीरिया प्रतिरोध पैदा करता है एंटी-बैक्टीरियल सोप

ट्राइक्लोसन कई स्वास्थ्य समस्याओं के साथ निकटता से जुड़ा हुआ है, जिसमें से एक बैक्टीरिया प्रतिरोध है। एंटीबैक्टीरियल साबुन का बार-बार उपयोग एंटीबायोटिक प्रतिरोधी बैक्टीरिया के विकास को बढ़ा देता है। हो सकता है कि ये बैक्टीरिया को प्रभावी रूप से समाप्त कर सकता हो लेकिन यह मूल रूप से प्रतिरोधी बैक्टीरिया के खिलाफ प्रभावी नहीं है। हैंडवॉश में लंबे समय से मौजूद बैक्टीरिया प्रतिरोधी फार्मूला इन जटिलताओं का कारण हो सकता है।

इसे भी पढ़ेंः शरीर में किस विटामिन की कमी से होती है कौन सी बीमारी बताएंगे ये 5 संकेत, जानें इन्हें पूरा करने का तरीका

अंतःस्त्रावी (endocrine) गतिविधियों में रुकावट पैदा करता है एंटी-बैक्टीरियल सोप

ट्राइक्लोसन  का थाइरॉयड हार्मोन के साथ घनिष्ठता से संबंध होता है और इसलिए यह इसके ग्राही स्थल (रिसेप्टर साइटों) को बंद कर सकता है। इसके कारण प्रजनन संबंधी समस्याएं, मोटापा और कभी-कभी कैंसर जैसी बड़ी समस्याओं की शुरुआत भी हो सकती है। इसलिए ऐसा कहा जाता है कि इस तरह के दूरगामी दुष्प्रभावों को रोकने के लिए एंटीबैक्टीरियल साबुन के प्रयोग से बचना चाहिए।

Antibacterial Soaps

बच्चों में गंभीर स्वास्थ्य समस्या पैदा कर सकता है एंटी-बैक्टीरियल साबुन

हैंडवॉश में मौजूद ट्राइक्लोसन बच्चों की प्रतिरक्षा प्रणाली के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। बढ़ती उम्र में बच्चे के भीतर कुछ बीमारियों के प्रति प्राकृतिक प्रतिरोध विकसित होता है। एंटी-बैक्टीरियल हैंड वॉश और साबुन का लंबे समय तक उपयोग बैक्टीरिया के संपर्क में आने से कम हो सकता है और उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली के समुचित विकास में बाधा पैदा कर सकता है। इसलिए आप इस प्रकार के सोप के बजाय सामान्य साबुन का उपयोग करें। भले ही वह उतने प्रभावी नहीं है लेकिन इनमें ट्राइक्लोसन मौजूद नहीं होता है।

इसे भी पढ़ेंः प्रदूषण से आंखों में हो रही जलन तो अपनाएं ये 5 आसान उपाय, कुछ ही देर में मिल जाएगा आराम

पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक है एंटी-बैक्टीरियल सोप

ट्राइक्लोसन युक्त हैंडवॉश का लंबे और नियमित उपयोग आपको इस दवा को अपने हाथों से हटाने के लिए पानी की मात्रा में वृद्धि कर सकता है। ट्राइक्लोसन को आमतौर पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में ऐसे ही छोड़ दिया जाता है, जो बाद में जल निकायों तक पहुंच जाता है। यहां से खेतों में पहुंचता, जहां इसके साइड-इफेक्ट के कारण पूरी फूड चेन में रुकावट आती है, जो हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है।

Read More Articles On Other Diseases In Hindi

Read Next

Health News: World COPD Day 2019- अस्‍थमा से ज्‍यादा खतरनाक है COPD रोग, एक्‍सपर्ट से जानें इस रोग के बारे में

Disclaimer