अगर आप उम्मीद से है और अधिक साफ-सफाई के लिए एंटीबैक्टीरियल साबुन का इस्तेमाल करती हैं तो सतर्क हो जाएं। क्योंकि हाल ही में हुए एक नए अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि जीवाणुरोधी साबुन के प्रयोग से होने वाले बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है।
अगर आप गर्भवती हैं या शिशु को स्तनपान कराती हैं तो टीसीसी (ट्राइक्लोरोकार्बन) वाले जीवाणुरोधी साबुन का इस्तेमाल आपके बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता है। दरअसल हाल ही में एक नए शोध में इस बात की पुष्टि हुई है कि एंटीबैक्टीरियल साबुन गर्भवती महिलाओं की संतान के पेट के जीवाणुओं और अन्य सूक्ष्म जीवाणुओं की संरचना (गट माइक्रोबायोटा) में बदलाव कर देता है।
संतान के लिए हानिकारक
शोध में एंटीबैक्टीरियल साबुन में इस्तेमाल किए जाने वाले रसायनों पर अध्ययन किया गया है। अध्ययनकर्ताओं ने शोध के दौरान इन साबुनों में पाए जाने वाले रसायनों को संतान के लिए हानिकारक माना है। दरअसल आहारनाल के माइक्रोबायोटा में नुकसानदायक और लाभदायक, दोनों प्रकार के जीवाणुओं का समावेश होता है। ऐसे में जब इसकी संरचना में परिवर्तन होता है तो मोटापा, मधुमेह, आंत का रोग, पेट का कैंसर और अस्थमा जैसे रोग होने का खतरा पैदा हो जाता है।
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टेनेसी में इस अध्ययन की मुख्य लेखिका रेबेका केनेडी ने बताया, “गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को कई जीवाणुरोधी व्यक्तिगत देखभाल वाले उत्पादों का सामान्यत: उपयोग करने की सलाह दी जाती है। हमारे शोध निष्कर्षो से सामने आया है कि चिकित्सीय परामर्श के बगैर गर्भवती महिलाओं को इन उत्पादों से बचना चाहिए।” इस शोध को अमेरिका के बॉस्टन में एंडोक्राइन सोसाइटी की 98वीं वार्षिक बैठक में प्रस्तुत किया गया है।
Read more Health news in Hindi.