300 Stones Removed From Kidney Of Woman : किसी भी व्यक्ति के सेहत के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना कितना जरूरी है, ये हम सभी जानते हैं। डिहाइड्रेशन यानि शरीर में पानी की कमी होने के कारण, न सिर्फ त्वचा पर इसका असर नजर आता है, बल्कि शरीर को भी कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि ताइवान की एक 20 साल की महिला जो पानी के स्थान पर बबल टी का सेवन करती थीं, डॉक्टरों ने उसकी किडनी से 300 से ज्यादा पत्थर निकाले।
महिला की किडनी में 300 से ज्यादा स्टोन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिओ यू नाम की महिला को पिछले हफ्ते तेज बुखार और पीठ के निचले हिस्से में गंभीर दर्द की शिकायत होने पर ताइवान शहर के ची मेई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों द्वारा अल्ट्रासाउंड करवाने पर पता चला कि महिला के किडनी में तरल पदार्थों के कारण सूजन आ गई है, और 300 से ज्यादा स्टोन थे। डॉक्टरों ने किडनी की सर्जरी कर इन स्टोन्स को बाहर निकाल दिया है। रिपोर्ट की माने तो महिला के किडनी में मौजूद पत्थरों का आकार 5 मिमी और 2 सेमी के बीच था। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत स्थिर होने और कुछ दिन डॉक्टरों की निगरानी में रखने के बाद उसे घर भेज दिया गया।
पानी की जगह बबल टी का करती थी सेवन
डॉक्टरों ने जब महिला से उसकी स्थिति के बारे में पूछा, तो महिला ने बताया कि उसे पानी पीने में मजा नहीं आता था, जिस कारण वो खुद को हाइड्रेट रखने और पानी की कमी पूरी करने के लिए सालों से बबल टी, फलों का जूस और शराब जैसे पेय पदार्थों का सेवन कर रही थी। जिसके परिणामस्वरूप महिला को क्रोनिक डिहाइड्रेशन और किडनी में मिनरल्स का निर्माण हुआ।
इसे भी पढ़ें: अब आंखों के 3डी स्कैन से पता लग सकेगा किडनी का हाल, वैज्ञानिकों ने खोजा ये नायाब तरीका
बबल टी पीने के स्वास्थ्य नुकसान
- बबल मिल्क टी में चीनी, फेट और कैलोरी की मात्रा अधिक होती है, जिस कारण ये एक अनहेल्दी ड्रिंक है, जिसके सेवन से मोटापा तेजी से बढ़ सकता है।
- बबल टी में मौजूद बबल को नेचुरल स्टार्च से तैयार किया जाता है, जबकि कई लोग इसे रासायनिक स्टार्च से बनाते हैं, जिसका लंबे समय तक सेवन करने से किडनी के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।
- बबल टी में मौजूद क्रीमर के अत्यधिक सेवन से शरीर में अच्छे कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम और खराब कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाएगी, जिससे दिल की बीमारी, हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ सकता है।
- बबल टी में इस्तेमाल किया जाने वाला टैपिओका को पचा पाना हमारे के लिए मुश्किल हो जाता है, जिससे पेट से जुड़ी समस्या भी बढ़ सकती हैं।
- बबल टी में उच्च चीनी और कार्बोहाइड्रेट सामग्री डायबिटीजी के जोखिम को बढ़ा सकती है।
Image Credit : Freepik