नैचुरल और ऑर्गेनिक होममेड हेयर मास्क स्कैल्प और बालों की जड़ों को पोषण देते हैं। होममेड हेयर मास्क बनाना न केवल बहुत सस्ता है, बल्कि बहुत आसान भी है इसके लिए आपको केवल कुछ किचन सामग्री की आवश्यकता है। जिस प्रकार हम पौधों को खाद पानी देते हैं उसी प्रकार से हमार बाल भी हैं, जिन्हे समय-समय पर पोषण की जरूरत पड़ती है। जिससे यह एक स्वस्थ पेड़ की तरह विकसित हो सकें और इन्हें झड़ने, असमय सफेद होने से इन्हें बचाया जा सके। बालों को घना व मज़बूत बनाने के लिए हेयर मास्क आज़माएं। यहां हम आपको होममेड मास्क के बारे में बता रहे हैं जो नैचरल इंग्रीडिएंट से तैयार किए गए हैं।
नारियल का तेल और मेथी पाउडर मास्क
अगर बाल ज़्यादा झड़ रहे हैं तो इस कॉम्बो का मास्क तैयार करें। यह पैक बालों को घना, मज़बूत और लंबा बनाने में मददगार है। मेथी पाउडर की जगह मेथीदाना को रात भर पानी में भिगोने के बाद सुबह पीस लें।
टॉप स्टोरीज़
सामग्री
- 2 टेबलस्पून मेथी पाउडर
- 2 टेबलस्पून नारियल का तेल
स्टेप 1: एक बोल में दोनों चीज़ों को अच्छी तरह मिलाएं।
स्टेप 2 : इस मास्क को बालों पर धीरे-धीरे मसाज करते हुए लगाएं।
स्टेप 3 : ऐसा 10 मिनट तक करें। अगले दिन बालों में शैंपू कर लें।
स्टेप 4 : हलके हाथों से बालों को पोछें। इससे बाल आकर्षक नज़र आएंगे।
विटमिन ई और नारियल तेल मास्क
विटमिन ई से बाल न सिर्फ मज़बूत और चमकदार बनते हैं बल्कि नारियल का तेल बालों को फ्रिज़ी होने से भी रोकता है। विटमिन ई कैप्सूल में से ऑयल निकालकर इस्तेमाल करें या विटमिन ई ऑयल लें।
सामग्री
- 1 टेबलस्पून नारियल का तेल
- आधा टीस्पून विटमिन ई ऑयल या कैप्सूल
स्टेप 1 : दोनों चीज़ों को बोल में डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
स्टेप 2 : हलके हाथों से बालों में मसाज करते हुए इस मिश्रण को लगाएं।
स्टेप 3 : 5 मिनट मसाज कर करीब आधे घंटे के लिए बालों को ऐसे ही छोड़ दें।
स्टेप 4 : माइल्ड शैंपू करें। यह कॉम्बो बालों को सिल्की बनाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में इन 6 तरीकों से करें रूखे और घुंघराले बालों की देखभाल, नहीं होगा हेयरफॉल
शहद और ऑलिव ऑयल मास्क
यह कॉम्बो हर तरह के हेयर टेक्सचर पर सूट करता है। इस मास्क को सप्ताह में तीन दिन लगाएं और बालों को लंबा, घना और शाइनी बनाएं। बालों में मेहंदी या कलर पर भी यह मास्क त्वचा के लिए फायदेमंद रहता है।
सामग्री
- 3 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
- 1 टेबलस्पून शहद
स्टेप 1 : एक बोल में दोनों चीज़ों को अच्छी तरह मिलाएं।
स्टेप 2 : ब्रश की सहायता से इसे स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं।
स्टेप 3 : इस मास्क को सर्कुलेशन मोशन में 10 मिनट तक मसाज व 30 मिनट छोडऩे के बाद गुनगुने पानी से सा$फ कर लें।
स्टेप 4 : इससे बाल चमकदार नज़र आएंगे।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Grooming In Hindi