सुंदर दिखने के लिए हमेशा महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने की ज़रूरत नहीं होती। किचन में ही कई ऐसी चीज़ें मौज़ूद होती हैं, जिनके इस्तेमाल से आप अपने सौंदर्य में मनचाहा निखार ला सकती हैं। अगर किसी को खूबसूरती बढ़ाने के कुछ ईज़ी टिप्स मिल जाएं तो भला वह उन्हें क्यों नहीं अपनाना चाहेगा? इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए सखी बता रही है सौंदर्य निखारने के आसान तरीके, इन्हें आज़माएं और देखें उनका कमाल।
टमाटर
टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट तत्व मौज़ूद होता है और ब्लीच क्रीम के गुण भी होते हैं। इसका पेस्ट बनाकर लगाएं। इसे 15 मिनट लगा कर छोड़ दें। नियमित रूप से इस उपाय को अपनाने से चेहरे के दाग-धब्बे साफ होने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें:- घर पर बनाकर अपनाएं ये 2 नुस्खे, ग्लो से चमक उठेगा चेहरा
मलाई
मलाई और हल्दी को मिलाकर कुछ देर चेहरे पर मलें। पांच से दस मिनट बाद चेहरा धो दें। इससे चेहरे की रौनक बढ़ जाएगी। ग्लोइंग त्वचा के लिए चंदन पाउडर, बेसन और हल्दी का फेस पैक तैयार कर चेहरे पर अप्लाई करने से त्वचा निखरी और साफ नज़र आएगी।
गाजर
गाजर को बारीक टुकड़ों में काटकर या कद्दूकस करके पानी में उबालें। फिर मसलकर चेहरे पर लेप की तरह अप्लाई करें। कुछ देर बाद पानी से साफ करें।
संतरे का छिलका
संतरे के छिलकों को सुखाकर पीस लें। अब इसके पाउडर में ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं। कुछ दिनों तक ऐसा करने से त्वचा की शुष्कता दूर हो जाती है।
आलू
आलू के टुकड़ों को आंखों के नीचे कुछ देर रखने और हलके-हलके मलने से डार्क सर्कल्स साफ हो जाते हैं। आलू एक तरह का प्राकृतिक ब्लीच है, जिससे त्वचा ग्लो करने लगती है।
इसे भी पढ़ें:- आपकी खूबसूरती को बर्बाद कर रही हैं ये 6 बुरी आदतें, छोड़ दें इन्हें
बेसन
बेसन, हल्दी और दही मिलाकर गर्दन व शरीर पर मसाज करते हुए लगाएं और सूखने दें। फिर स्नान करें, इससे त्वचा कोमल व आकर्षक नज़र आने लगती है।
खूबसूरत त्वचा के अन्य टिप्स
- एक टीस्पून शहद में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर मालिश करने से झुर्रियां दूर हो जाती हैं।
- त्वचा को स्वस्थ और कांतिमय बनाने के लिए नींबू के रस में दूध और गुलाबजल मिलाकर रोज़ाना चेहरे पर लगाएं।
- पके हुए पपीते का छिलका उतारकर उसका गूदा मसल कर चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा में निखार आता है।
- नींबू का रस, कच्चा दूध, बेसन और हल्दी मिलाकर त्वचा पर लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Skin Care In Hindi