2 हफ्ते से ज्यादा खांसी हो सकती है टीबी का संकेत, जानें क्या है इसके कारण, लक्षण और प्रकार

आम खांसी की तरह ही शुरुआत होती है खतरनाक बीमारी टीबी की, जानें इसके क्या है मुख्य कारण, लक्षण और प्रकार।
  • SHARE
  • FOLLOW
2 हफ्ते से ज्यादा खांसी हो सकती है टीबी का संकेत, जानें क्या है इसके कारण, लक्षण और प्रकार


टीबी एक संक्रामक रोग है जो आमतौर पर फेफड़ों को प्रभावित करता है, हालांकि यह शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकता है। यह आपके शरीर में तेजी से विकसित हो सकता है। टीबी एक जानलेवा रोग हो सकता है, लेकिन कई मामलों में यह इलाज के जरिए से रुक सकता है। पहले टीबी दुनियाभर में मौत का एक प्रमुख कारण था। लेकिन धीरे-धीरे इस रोग की स्थिति में काफी सुधार हुआ है और एंटीबायोटिक दवाओं के विकास के बाद, औद्योगिक देशों में टीबी रोग गिरने लगा। 

आपको बता दें कि टीबी यानी ट्यूबरक्‍युलोसिस (Tuberculosis) एक बैक्टीरिया के कारण होता है। ये फेफड़ों के अलावा ब्रेन, यूटरस, मुंह, लिवर, किडनी, गले आदि में भी फैल सकता है। कोई भी शख्स अगर टीबी का मरीज है और किसी से ज्यादा करीब आकर बात करें और अगर उसके नाक और मुंह से निकलने वाली बूंद सामने वाले शख्स पर पड़ जाए तो ये उसे भी हो सकती है। इसलिए टीबी को एक संक्रमक बीमारी का नाम दिया गया है। इस रोग में लापरवाही आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। इसलिए आपको समय से इसके लक्षण पहचानकर जांच और इलाज कराना चाहिए। आइए जानते हैं टीबी के कारण, लक्षण और बचाव क्या है। 

TB

ट्यूबरक्‍युलोसिस का कारण क्या है (What Causes Tuberculosis)

टीबी माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस (Tuberculosis) नामक एक बैक्टीरिया के कारण होता है। वैसे तो टीबी कई प्रकार के हो सकते हैं, लेकिन सभी तरह के टीबी का इलाज पूरी तरह से संभव है। वे बूंदों में हवा के माध्यम से फैल सकते हैं जब फुफ्फुसीय टीबी खांसी, छींक, थूक, हंसी या बातचीत वाला व्यक्ति। केवल सक्रिय टीबी वाले लोग संक्रमण को प्रसारित कर सकते हैं। हालांकि, कम से कम 2 हफ्ते तक उचित इलाज प्राप्त करने के बाद बीमारी वाले अधिकांश लोग बैक्टीरिया को संचारित नहीं कर सकते हैं।

लक्षण (Symptoms)

  • खांसी।
  • सांस लेने में परेशानी होना। 
  • वजन लगातार कम होना। 
  • अचानक भूख की कमी आना। 
  • थकान। 
  • बुखार। 
  • रात में सामान्य से ज्यादा पसीना आना। 

टीबी के प्रकार (Types of T.B)

एक्टिव टी.बी

सक्रिय टीबी, जिसे कभी-कभी टीबी ( Tuberculosis)  रोग कहा जाता है, लक्षणों का कारण बनता है और संक्रामक है। सक्रिय टीबी के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि यह फुफ्फुसीय या असाधारण है। इसमें वजन घटना, भूख में कमी, बुखार, ठंड लगना, थकान, रात को पसीना आदि शामिल है।
TB

लेटेंट टी.बी

अगर आप लेटेंट टीबी के संक्रमण में है, तो आपके शरीर में टीबी बैक्टीरिया है, लेकिन यह निष्क्रिय है। इसका मतलब है कि आप किसी भी लक्षण का अनुभव नहीं करते हैं। आप संक्रामक भी नहीं हैं। फिर भी आपको टीबी की जांच में ये सकारात्मक पाया जाएगा।

पल्मोनरी टी.बी.

पल्मोनरी टीबी सक्रिय टीबी है जिसमें फेफड़े शामिल होते हैं। आप इसे हवा में सांस लेने की ओर से अनुबंधित करते हैं जो किसी को टीबी है। टीबी ( Tuberculosis)  के सामान्य लक्षणों के साथ, फुफ्फुसीय टीबी वाला व्यक्ति भी अनुभव कर सकता है जैसे: लगातार खांसी तीन सप्ताह या उससे ज्यादा समय तक रहना, खूनी खांसी, कफ जमना, छाती में दर्द, सांस लेने में कठिनाई।

बचाव (Preventions)

  • जल्द निदान और इलाज लेना।
  • दूसरे लोगों से तब तक दूर रहना जब तक कि संक्रमण का खतरा न हो।
  • मास्क पहनना, मुंह ढंकना और हवादार कमरे में रहें।
Read More Articles On Other Diseases In Hindi

Read Next

Brain Tumor Warning Signs: ब्रेन ट्यूमर होने से पहले शरीर में दिखाई देते हैं ये 4 बदलाव, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

Disclaimer