यूरिन टेस्ट करेगा इबोला के खिलाफ सतर्क

इबोला और जीका वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए शोधकर्ताओं ने नई तकनीक ईजाद की है जो वायरस से लड़ने में मदद करेगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
यूरिन टेस्ट करेगा इबोला के खिलाफ सतर्क

एक तरफ दुनिया जीका वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने में नाकामयाब रह रहै है तो दूसरी तरफ इबोला का वायरस रह रह कर सर उठाने लगता है। वर्तमान में दुनिया के वैज्ञानिकों के सामने जीका वायरस और इबोला वायरस एक आपदा की तरह है जिसके ऊपर शोध जारी है। वैज्ञानिकों के द्वारा जारी इसी शोध में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक इजाद की है जो जीका वायरस औऱ इबोला विषाणु के खिलाफ लड़ने में मदद करेगा।

 

यूरीन टेस्ट से चलेगा पता

इस नई तकनीक के द्वारा यूरीन में वायरस के होने का पता चल जाएगा। ये तकनीक काफी स्ट्रॉन्ग है जिससे यूरीन में एक विषाणु के होने पर भी इसका पता चल जाएगा। शोधकर्ताओं का मानना है कि यह नई तकनीक इबोला, जीका और एचआईवी जैसे विषाणु के खिलाफ प्रभावी रूप से इस्तेमाल में लाई जा सकती है।

अमेरिका के ऑस्टिन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में इस अध्ययन के सह लेखक जेफरी डिक ने कहा, “हमारा अंतिम लक्ष्य एक सस्ता और आसान उपकरण बनाना है, जो मानव में विषाणु की उपस्थिति का पता लगाने में सक्षम हो।” उन्होंने कहा, “अभी भी हम फिलहाल इससे बहुत दूर हैं, लेकिन यह नई सफलता इस दिशा में एक प्रभावी कदम है।”

यह नई तकनीक बहुत अधिक चयनात्मक है, जिसका मतलब है कि यह विषाणु के एक ही प्रकार के विषाणु के प्रति अधिक संवेदनशील है। यह शोध ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज’ पत्रिका में प्रब्लिश हुई है।

 

Read more Health news in Hindi.

Read Next

गर्भावस्‍था में हानिकारक हो सकता है मारिजुआना का सेवन

Disclaimer