कुछ लोगों को दूध नहीं पचता है या कुछ लोगों को दूध से एलर्जी होती है। वैज्ञानिकों ने ऐसे लोगों के लिए नये विकल्प निकालें हैं, इसके जरिये आप आसानी से दूध पचा सकेंगे। यूनिवर्सिटी ऑफ पोलिटेनिका डी वैलेनशिया के वैज्ञानिकों ने अनाज और नट्स के बैक्टीरिया को मिलाकर ऐसा दूध तैयार किया है जो लैक्टो एलर्जी यानी दूध की एलर्जी वाले लोगों के लिए दूध का बेहतर विकल्प हो सकता है।
साइंस डेली में प्रकाशित अध्ययन में वैज्ञानिकों ने माना है कि इस दूध में सामान्य दूध जितने ही पोषक तत्व हैं लोकिन जिन्हें दूध नहीं पचता उनके लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है।
शोधकर्ताओं ने बादाम, ओट्स और अखरोट में मौजूद गुड बैक्टीरिया की मदद से प्रोबॉयोटिक दूध तैयार किया है जो न सिर्फ शरीर में होने वाले एलर्जिक रिएक्शन रोकता है, साथ ही साथ शरीर को भरपूर मात्रा में आयरन देता है।
इस अध्ययन के शोधकर्ता शेलो गोंजालेज के अनुसार, ''आमतौर पर गाय का दूध शरीर को पोषक तत्व तो देता है लेकिन जिन्हें लैक्टो एलर्जी होती है, उनके शरीर का आयरन तेजी से सोखता भी है। हमने गुड बैक्टीरिया से जो दूध तैयार किया है वह आयरन को सोखता नहीं है जिससे एलर्जिक लोग भी इसका सेवन आराम से कर सकते हैं।''
Source- dailymail.com
Read More Health News in Hindi