बिना बूब्स कम किए करें वजन कम, टिप्स...

अगर आप भी वजन कम करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन आपको इस बात का डर है कि कहीं वजन के साथ-साथ आपके बूब्‍स कम न हो जाये तो आज हम आपको ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप बिना बूब्‍स कम किए वजन कम कर सकती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बिना बूब्स कम किए करें वजन कम, टिप्स...

लड़कियों की खूबसूरती का पैमाना उनकी स्लिम और सेक्‍सी फिगर होती है। बेशक चेहरा कितना भी खूबसूरत क्यों ना हो लेकिन अगर उनकी फिगर अच्‍छी नहीं है, तो पर्सनैलिटी जीरो ही कहलाती है और लड़कियों की सेक्‍सी फिगर में ब्रेस्ट का परफेक्ट होना बहुत ही जरूरी है। लेकिन वजन कम करने के दौरान बूब्‍स के साइज में भी कमी आ जाती है और बूब्‍स अपनी प्राकृतिक चमक और लचक खो देती है।

ब्रेस्‍ट फैट टिश्‍यु से बनी होती है और आपकी बॉडी फैट की मात्रा आपके ब्रेस्‍ट के आकार को प्रभावित करती है। जब शरीर से फैट कम होता है, तो ब्रेस्‍ट का फैट भी कम होता है जिससे ब्रेस्‍ट का आकार कम हो जाता है। अगर आप भी वजन कम करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन आपको इस बात का डर है कि कहीं वजन के साथ-साथ आपके बूब्‍स कम न हो जाये तो आज हम आपको ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप बिना बूब्‍स कम किए वजन कम कर सकते हैं।           

lady in hindi

पेक्टोरल मसल्‍स के साइज को बढ़ाए

हैवी वेट और लो रेपेटिशन स्‍ट्रेंथ ट्रेनिंग से अपनी ब्रेस्‍ट टिश्‍यु के नीचे मौजूद मसल्‍स को बढ़ाने की कोशिश करें। इस तरह से आपको ब्रेस्‍ट की मसल्‍स के निर्माण को बेहतर मौका मिलता है। यह लाइट वेट एक्‍सरसाइज की तुलना ब्रेस्‍ट साइज को बनाए रखने में अधिक मदद करता है।   

रनिंग बंद करें

वजन कम करने के लिए ट्रेडमिल पर दौड़ने से न केवल आपको शर्मिदगी महसूस होती है बल्कि आपकी ब्रेस्‍ट पर भी इसका असर पड़ता है। इसलिए वजन कम करने के लिए ट्रेडमिल पर रनिंग करने से बचें।


स्पोटर्स ब्रा पहनें

वजन कम करने के दौरान स्‍पोटर्स ब्रा पहनें इससे ब्रेस्‍ट को सपोर्ट मिलता है। एक्‍सरसाइज करने के दौरान लड़कियां ब्रा को लेकर काफी नासमझी करती हैं। मिसफिट ब्रा पहनना आपके काफी नुकसानदेह साबित होता है। इससे ब्रेस्ट लूज हो जाते हैं और आपका फिगर भी खराब लगने लगता है। इसलिए हमेशा उचित ब्रा का ही चुनाव करें जिससे आपकी ब्रेस्‍ट टाइट रहती हैं।

पुशअप

अपनी चेस्‍ट, शोल्‍डर और आर्म की मसल्‍स के लिए पुशअप का उपयोग करें। आप पुशअप दो तरह से कर सकते हैं स्टैन्डर्ड पुशआप और क्लासिक पुशअप। हफ्ते में कम से कम इसे तीन बार करें। स्टैन्डर्ड पुशअप में शरीर हवा में उठाया जाता है और क्लासिक पुशअप में घुटने मोड़े जाते है। इसमें शरीर का सिर्फ़ ऊपरी हिस्सा ज़मीन से ऊपर आता है। ऐसा करने से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। शुरू में आप आराम से पुशअप करें और फिर आप धीरे-धीरे इसकी संख्या बढ़ा सकते हैं।

इस तरह से आप बिना बूब्स कम किए करें वजन कम कर सकती हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Image Source : Shutterstock.com

Read More Articles on Weight Loss in Hindi

Read Next

चुटकियों में वजन कम करता है हरड़, जानें कैसे?

Disclaimer