महज तीन मिनट में खुलेगा संक्रमण का राज

वैज्ञानिकों ने ऐसा ब्लड टेस्ट ईजाद करने का दावा किया है जो महज तीन मिनट में इस बात की पुष्टि कर देगा कि मरीज को एंटीबायोटिक की जरूरत है कि नहीं।
  • SHARE
  • FOLLOW
महज तीन मिनट में खुलेगा संक्रमण का राज

ब्‍लड टेस्‍ट

तबीयत जरा सी खराब लगी नहीं कि दवा खा ली। यह जाने बूझे बिना कि हमें दवा की जरूरत है भी या नहीं। अक्सर ऐसा होता है कि हम बिना जरूरत के एंटीबॉयाटिक का सेवन करते हैं। मरीज किसी प्रकार का खतरा मोल नहीं लेना चाहता और यह सोचकर दवा ले लेता है कि कहीं उसका रोग बढ़ न जाए। लेकिन, अब इस दुविधा का हल मिलता नजर आ रहा है।

 

वैज्ञानिकों ने ऐसा ब्लड टेस्ट ईजाद करने का दावा किया है जो महज तीन मिनट में इस बात की पुष्टि कर देगा कि मरीज को एंटीबायोटिक की जरूरत है कि नहीं।

 

शोधकर्ताओं का मानना है कि एंटीबायोटिक केवल बैक्टीरिया से होने वाले संक्रमण पर असरदार होते हैं। वे वायरस का खात्मा करने में सक्षम नहीं होते। वर्तमान समय में संक्रमण का पता लगाने के लिए जो जांच मौजूद हैं, उनकी रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन लग जाते हैं। इतने समय तक मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह नया टेस्ट इस चिंता से मुक्ति दिलाने में काफी मददगार स‍ाबित होगा।

 

इससे डॉक्टर को भी काफी मदद मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है। डॉक्टर भी सही समय पर यह जान पाएंगे कि कौन सा मरीज वायरल संक्रमण से प्रभावित है और कौन सा बैक्टीरिया के संक्रमण से प्रभावित है। इस आधार पर ही उन्हें एंटीबॉयोटिक लेने की सलाह दी जा सकती है।

 

इस जांच को करने के लिए 'सीआरपी' प्रोटीन का इस्तेमाल किया जाता है। शरीर जब बैक्टीरिया के संक्रमण से जूझ रहा होता है तो प्रोटीन का स्तर बढ़ जाता है। जबकि वायरस से होने वाले संक्रमण में इसका स्तर स्थिर बना रहता है।




Read More Health News In Hindi

Read Next

स्‍तनपान कराने से कम होता है अल्जाइमर का खतरा

Disclaimer