रनिंग करने जा पाना है मुश्किल तो घर में करें ये 5 सिंपल एक्‍सरसाइज़

अगर आपको लगता है कि आप रनिंग नही कर सकते हैं तो इसके लिए हम अपनी शारीरिक क्षमता के अनुरूप कुछ डाय‍नमिक वर्कआउट भी कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
रनिंग करने जा पाना है मुश्किल तो घर में करें ये 5 सिंपल एक्‍सरसाइज़

किसी पार्क में या खुली जगह पर व्‍यायाम करना सेहत के लिए बहुत अच्‍छा होता है। इससे शुद्ध हवा तो मिलती ही है साथ ही सुर्य की मदद से हमें विटामिन-डी भी प्राप्‍त होता है। लेकिन इसका मतलब यह बिल्‍कुल भी नही है कि आप मीलों दूर दौड़ लगाएं। बल्कि इसके बजाए आप अपनी शारीरिक क्षमता के अनुरूप कुछ डाय‍नमिक वर्कआउट कर सकते हैं। तो आइए इसके लिए हम आपको ऐसे वर्कआउट के बारे में बता रहें है जिसे आप कभी भी और कहीं भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : कौन सा चॉकलेट है हेल्‍दी ? वाइट, मिल्‍क या डार्क !

jump in hindi

30 मिनट हार्ट थम्‍पर

यह दिल और फेफड़ों की कसरत के लिए बनाया गया है। यह एक्‍सरसाइज तीव्र गति से सांस लेने में ही पूरा हो जाएगा। इस एक्‍सरसाइज में पांच अलग-अलग प्रक्रिया है। एक-एक कर के इन्‍हें पांच बार कर सकते हैं।

1. बॉडी वेट स्‍क्‍वाट जम्‍प
इस एक्‍सरसाइज को 60 सेकेंड करना है। इसे करने के लिए सबसे पहले आप सीधे खड़े हो जाएं, और उसी जगह पर आप को जम्‍प करना है। जम्‍प करने के दौरान आपकी बॉडी का बैक पोर्शन नीचे की ओर जाएगा इसके बाद उससे दुगनी तेजी से बॉडी को जम्‍प कराना होगा।   

2. हाई-नी स्‍किप
इस एक्‍सरसाइज को 45 सेकेंड तक करना है। ये एक्‍सरसाइज में यूं समझिए कि केवल दौड़ने की एक्टिंग करनी है। अपनी जगह पर स्थिर रहकर तेज गति से दौड़ना है।

इसे भी पढ़ें: रोजाना 30 मिनट का ये काम, 10 बीमारियों का है काल

3. पुशअप्‍स
पुशप्‍स 60 सेकेंड तक करने हैं।

4. शील जैक्‍स
इसे आपको लगातार 45 मिनट करना है। इसमें आप दोनों पैरों के बीच में थोड़ा गैप देकर सीधे खड़े हो जाएं और दोनों हाथों को आगे की ओर जोड़ें, इसके बाद अपने हाथ को टी शेप तक ले जाएं। यह प्रक्रिया लगातार निर्धारित समय तक करें।

5. 20-यार्ड स्प्रिंट
इस एक्‍सरसाइज को आठ बार दोहराना है। इसमें 20 यार्ड के अंदर आपको तेज गति से दौड लगानी है।

 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Image Source: Getty
Read More Articles on Fitness in Hindi

Read Next

डायबिटीज और कैंसर से बचाता है गाजर, अदरक का जूस

Disclaimer