सेल्फी लेने की आपकी आदत आपकी कोहनी को बीमार कर सकती है। इस बात का दावा हाल में हुई एक शोध करती है। सेल्फी लेने की आदत आपको सेल्फी एल्बो का शिकार बना सकती है।
यूएस के स्पोर्टस मेडिसन फिजीशियन और सर्जन डॉक्टर जार्डन मेटजल बताते हैं कि यह एक तरह के कॉस्मोपोलीशन है। यह समस्या सिर्फ इस लिए है क्योंकि लोग सेल्फी लेने के लिए अपना हाथ ज्यादा देर तक हवा में रखते हैं। जिसका पूरा दबाव कोहनी पर पड़ता है जिसके चलते कोहनी में दर्द शुरु हो जाता है।
हाल ही में आई एक मेडिकल रिपोर्ट में कहा गया है कि परफैकट सेल्फी लेने के लिए बहुत से लोग इस परेशानी को नजरअंदाज कर रहे हैं। अगर वे ऐसा कर रहे हैं तो धीरे-धीरे ये परेशानी उनकी कोहनी में दर्द का बड़ा कारण बन सकती है। कयोंकि जब आप सेल्फी जेते हैं तो आपका कंधा ऊपर होता है , सेल्फी किलक करते समय यह अजीब तरह से मुड़ जाता है। सोचिए जब आप 20 , 30, 40 सेल्फी लेते होंगे तो कया हालत होती होगी। डॉकटर इस मामले में लोगों को आइसिंग के अलावा कुछ व्यायाम भी बताते हैं ताकि उन्हें दर्द में आराम हो जाए।
Image Source-Getty
Read More Article on Health News in Hindi