धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है, यह बात पहले कई शोधों से पुष्ट हो चुकी है। हाल ही में हुए एक नए अध्ययन से साफ हुआ है कि धूम्रपान छोड़ने से हृदयघात का खतरा कम हो जाता है। कुछ लोग उम्र बढ़ने के साथ बीमारियों के खतरे से बचने के लिए सिगरेट या बीड़ी का सेवन बंद कर देते हैं।
न्यूयॉर्क के प्रीसेबेटेरियन हॉस्पिटल के इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवस्कुलर इमेजिंग और वेलिल कोरनेल मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. रोबर्ट जे मिन ने बताया कि धूम्रपान से हृदय संबंधी बीमारियों के खतरा बढ़ता है। उन्होंने बताया कि हमने इस बात को ध्यान में रखकर अध्ययन किया कि धूम्रपान छोड़ने से हृदय संबंधी बीमारियों और इससे होने वाली मृत्यु दर के आंकड़ों पर क्या फर्क पड़ता है।
अध्ययन में यूरोप के 9 देशों के 13,372 हृदय रोगियों को शामिल किया गया। रोगियों में धूम्रपान करने वाले 2,853 लोग, धूम्रपान छोड़ चुके 3,175 लोग और जिन्होंने कभी भी धूम्रपान नहीं किया ऐसे 7,344 लोग शामिल थे। अध्ययन शुरू करने के दो साल बाद देखा गया कि सर्वे में शामिल 2.1 फीसदी लोगों की हार्ट अटैक से मृत्यु हो चुकी थी।
अध्ययन में पाया गया कि जो लोग नियमित तौर पर धूम्रपान कर रहे थे उनमें हार्ट अटैक की दर धूम्रपान छोड़ने वालों के मुकाबले ज्यादा थी। धूम्रपान छोड़ चुके लोगों के मुकाबले धूम्रपान करने वालों की हार्टअटैक से ज्यादा मौतें हुई। वहीं धूम्रपान छोड़ चुके लोगों में हृदयघात से मौतों का आंकड़ा धूम्रपान न करने वालों के बराबर था। जिसके आधार पर शोधकर्ताओं ने पाया कि धूम्रपान छोड़ने से हार्टअटैक का खतरा कम हो जाता है।
Read More Health News In Hindi.