नियमित दौड़ने से सेहत अच्छी तो रहती है साथ ही शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है जिससे बीमारियों के होने का खतरा भी कम रहता है। अगर आप रोज दौड़ लगा रहे हैं तो अपने साथ कुछ एक्सेसरीज भी रखें। ये आपकी दौड़ को खुशनुमा बनायेंगे। इतना ही नहीं मौसम में बदलाव के कारण होने वाली समस्यायाओं से भी ये बचाव करेंगे, ताकि आप बदलते मौसम में भी बिना किसी रुकावट के अपनी दिनचर्या को बनाये रखें। तो इन एक्सेसरीज के बारे में विस्तार से जानिये।
दस्तानें
हालांकि दौड़ते वक्त शरीर से गर्मी नहीं निकलती है, लेकिन अगर आप ठंड के मौसम में दस्ताने पहनेंगे तो दौड़ते वक्त ठंड से बचाव होगा। इसलिए कॉटन के आरामदायक दस्तानों को दौड़ते वक्त पहनें।
टॉप स्टोरीज़
ईयरफोन
अगर आपको दौड़ते वक्त गाने सुनने का शौक है तो ईयरफोन का प्रयोग करें। अपना मनपसंद गाना मोबाइल या आईपॉड में बजाकर दौड़ने और भी आनंद आयेगा। तो दौड़ने जाते वक्त ईयरफोन जरूर ले जायें।
सन ग्लासेज
दौड़ते वक्त सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट किरणें आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इन हानिकारक किरणों से बचाव के लिए जरूरी है अच्छी गुणवत्ता वाले धूप के चश्मे का प्रयोग कीजिए। ऐसे चश्मे का प्रयोग करें जिनकी पकड़ अच्छी हो और दौड़ते वक्त ये आरामदायक भी रहें।
जूते
दौड़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आरामदायक जूते। ऐसे जूते हों जिनकी ग्रिप अच्छी हो और वे आपके पैरों में फिट भी हों। इसलिए दौड़ने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले जूते ही पहनें। प्रत्यके साल में अपने जूते बदल भी दें। पुराने जूतों को प्रयोग अधिक समय तक न करें।
मोजे
अगर आपने केवल जूते पहने हैं और मोजे नहीं पहनें तो यह आपके लिए बाधक बन सकते हैं। क्योंकि दौड़ते वक्त पैरों में पसीना होता है और पसीने के कारण जूतों से पैर फिसल भी सकते हैं। इसलिए कॉटन के मोजे का प्रयोग जरूर करें, ये आपके पसीने सोखकर पैरों को गीला नहीं होने देंगे।
इन एक्सेसरीज के प्रयोग से आप अपने दौड़ को अधिक रोमांचक बना सकते हैं और इनके कारण आप अधिक समय तक दौड़ भी सकते हैं, क्योंकि इनसे आपका मनोरंजन भी होगा और फिटनेस भी।
Read More Articles on Sports and Fitness in Hindi