सभी तरह की त्‍वचा के लिए मॉश्‍चराइजिंग ट्रीटमेंट

त्वचा के लिए नियमित रूप से मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन कौन-सी स्किन टाइप के लिए कौन-सा मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करना चाहिए, यह पहेली सुलझा रही हैं शहनाज़ हुसैन।
  • SHARE
  • FOLLOW
सभी तरह की त्‍वचा के लिए मॉश्‍चराइजिंग ट्रीटमेंट

चेहरे की नमी बनाए रखना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि ऐसा न करने से आपकी खूबसूरत त्वचा पर झुर्रियां दिख सकती हैं। अगर त्वचा की देखभाल ठीक से होगी तो बढ़ती उम्र के साथ आपकी टेंशन भी कम होगी। त्वचा के लिए नियमित रूप से मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए, लेकिन कौन-सी स्किन टाइप के लिए कौन-सा मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करना चाहिए, यह पहेली सुलझा रही हैं शहनाज़ हुसैन।



चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं और 20 मिनट के बाद धो लें


ड्राइ त्वचा के लिए# शहद को अंडे के पीले भाग में मिला लें या फिर मलाई में। इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद धो लें।

मॉइस्चराइजिंग लोशन कैसे बनाएं# 100 मिलीलीटर गुलाब जल में एक चम्मच शुद्ध ग्लिसरीन डाल दें। इसे अच्छी तरह हिला लें और फ्रिज में एक कांच की बोतल में अच्छे से ढक्कन बंद करके रख दें, ताकि अंदर हवा न जाए। अपने चेहरे और हाथों पर इसे थोड़ा-थोड़ा हर रोज़ लगाएं। फिर देखिए, कैसे आपको त्वचा के सूखेपन से निजात मिलती है।
 
 
हेयर क्‍लीजिंग#  बीते दिन आपने बालों पर नारियल का तेल लगाया था। आज बाल हर्बल शैंपू से धो लें। वैसे आप कई बार शिकायत करती हैं कि आपके बाल काफी रूखे हैं।आप लाख़ जतन कर चुकी हैं, लेकिन वो उलझे ही रहते हैं। उनमें चमक नहीं है और वो खूबसूरत नहीं लगते। ऐसे में एक्सपर्ट शहनाज़ हुसैन आपको क्या ख़ास टिप्स दे रही हैं, एक मग पानी में एक पूरा नींबू निचोड़ लें और जब शैंपू से बालों को अच्छी तरह धो लिया हो, तब आखिर में इस नींबू वाले पानी से बालों को धोएं।

रूखे-सूखे बालों को बियर से धोएं# एक पूरे नींबू को बियर में निचोड़ लें और इस मिश्रण को सिर धोएं। 3 मिनट के बाद फिर बाल पानी से धो लें।

 

Read More Articles On Beauty In Hindi

Read Next

अपनी त्वचा और बालों का ख्याल इस तरह रखें, ये हैं पहले दिन के टिप्स

Disclaimer