मोतियाबिंद की जांच करेगा मोबाइल ऐप

लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के डॉक्टर एंड्रू बस्तावरस ने एक ऐसा स्‍मार्टफोन ऐप तैयार किया है जो मोतियाबिंद की जांच करेगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
मोतियाबिंद की जांच करेगा मोबाइल ऐप

मोतियाबिंद की जांच करता डॉक्‍टर

अब आपका मोबाइल दोस्‍तों से बात करने के साथ ही आपकी आंखों की भी जांच करेगा। बीबीसी में प्रकाशित खबर के मुताबिक लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के डॉक्टर एंड्रू बस्तावरस ने एक ऐसा स्‍मार्टफोन ऐप तैयार किया है जो मोतियाबिंद की जांच करता है।

 

आंखों की जांच करने वाले एप्‍प को उन्‍होंने पीक (पोर्टेबल आई एग्‍जामिनेशन किट) नाम दिया है। इस मोबाइल एप्‍प से बस्तावरस कीनिया के पांच हजार लोगों की आंखों का परीक्षण कर रहे हैं। मोतियाबिंद की जांच के लिए मोबाइल फोन के कैमरे को प्रयोग में लाया जाता है।

 

मोबाइल स्क्रीन पर बड़े से छोटे होते अक्षरों के सहारे आंखों के देखने की क्षमता की साधारण जांच की जाती है। वहीं मोबाइल की फ्लैश लाइट के जरिए आंखों के पीछे के रेटिना वाले हिस्से का परीक्षण किया जाता है। इसके बाद रोगी के बारे में जानकारी मोबाइल में दर्ज हो जाती है। जीपीएस के माध्यम से मोतियाबिंद की जगह का पता भी लग जाता है।

 

इस ऐप्‍लीकेशन के ईजाद होने के बाद आंखों की जांच में प्रयुक्‍त होने वाले महंगे उपकरणों और भारी खर्च से छुटकारा मिलने की उम्‍मीद है। बस्तावरस का कहना है कि इसके जरिए मरीजों के घर पर ही जांच करके अपनी परेशानी का पता लगा सकते हैं।

 

उन्‍होंने कहा कि नए ऐप्‍लीकेशन को ऐसे लोगों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है जिनकी आमदनी इतनी नहीं है कि वे अस्पताल के खर्चें उठा सकें। आंखों की जांच करने वाले मोबाइल एप्‍प का इस्‍तेमाल साधारण प्रशिक्षण के बाद कोई भी आसानी से कर सकता है।



 

Read More Health News In Hindi

Read Next

शीतलपेय के सेवन से बच्‍चे बनते हैं आक्रामक

Disclaimer