ये 3 चीजें मिलाएं, कॉफी में जादू जगाएं

वजन कम करना है तो सुबह-शाम ये कॉफी पिएं। ये एक कप कॉफी एक हफ्ते में वजन कम कर देगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
ये 3 चीजें मिलाएं, कॉफी में जादू जगाएं

कॉफी ... जो लोगों को अंदर से तरोताजा कर देती है। सुस्ती हटाने के लिए तो इसका नाम ही काफी है। लेकिन क्या आपको मालुम है ये कॉफी सुस्ती के साथ वजन भी घटाती है। अगर आप कॉफी के इस गुण से थे अब तक अनजान, तो फिर इस लेख में जानिए।

 

  • दालचीनी एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट है जो किसी भी तरह की सूजन को ठीक करने में कारगर है।
  •  

     

    ऐसे बनाएं ये मैजिकल कॉफी

    • ¾ कप नारियल तेल
    • ½ चम्मच शहद
    • 1 चम्मच दालचीनी
    • 1 कॉफी पाउडर


    नोट: इन चीजों को पहले से जार में मिलाकर फ्रीज में रख दें। फिर कॉफी जब पिएं तो डाल दें।

    ऐसे करें इस्तेमाल : रोजाना सुबह-शाम कॉफी पीते वक्त एक चम्मच ये मिश्रण कॉफी में मिला लें और फिर देखें जादू।

     

     

    Read more articles of healthy eating in hindi.

    Read Next

    अमरूद और स्ट्रॉबेरी ब्लास्ट देगा आपको मॉनसून में किक स्टार्ट

    Disclaimer