जोजोबा ऑयल मेकअप रिमूवर को घर पर बनाएं ऐसे

क्‍या आप एक ऐसे प्राकृतिक मेकअप रिमूवर की तलाश कर रहे हैं जो आपकी त्‍वचा के लिए भी फायदेमंद हो? तो क्‍यों ना आप जोजोबा ऑयल ट्राई करें? यह अद्भुत तेल मेकअप रिमूव करने के साथ त्‍वचा की भी देखभाल करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
जोजोबा ऑयल मेकअप रिमूवर को घर पर बनाएं ऐसे

क्‍या आप एक ऐसे प्राकृतिक मेकअप रिमूवर की तलाश कर रहे हैं जो आपकी त्‍वचा के लिए भी फायदेमंद हो? तो क्‍यों ना आप जोजोबा ऑयल ट्राई करें? यह अद्भुत तेल मेकअप रिमूव करने के साथ त्‍वचा की भी देखभाल करता है। घर में जोजोबा ऑयल मेकअप रिमूवर कैसे बनाया जाए, आइए इस बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ते हैं!
makeup remover in hindi

इसे भी पढ़ें : जोजोबा ऑयल

त्वचा के लिए जोजोबा ऑयल:

प्राकृतिक गुणों से समृद्ध होने के कारण इस तेल का इस्‍तेमाल, स्किन केयर प्रोडक्‍ट की ए‍क विस्‍त्त श्रृंखला में किया जाता है। यह त्‍वचा को पोषण और नमी प्रदान करने के साथ-साथ त्‍वचा को सूदिंग प्रभाव देता है। इसके अलावा प्राकृतिक, सुरक्षित होने के कारण दुनिया भर की महिलाएं मेकअप हटाने के लिए जोजोबा ऑयल को बहुत पसंद करती है, खासतौर पर इसका इस्‍तेमाल आंखों का मेकअप हटाने के लिए किया जाता है।

जोजोबा मेकअप रिमूवर बनाने का तरीका:

आपने देखा होगा कि बहुत सारे मेकअप हटाने वाले ब्रांड में जोजोबा ऑयल का इस्‍तेमाल होता है। क्‍या कभी आपने प्राइंस टैग को देखा है! वे बहुत महंगे होते हैं, लेकिन मेकअप क्‍लींजर या रिमूवर एक  आवश्यक स्किन केयर प्रोडक्‍ट है, जिसकी हमें रोजाना जरूरत होती है, जिसका अर्थ है कि हमें इस पर काफी खर्च करना पड़ता है। तो, क्यों एक मेकअप रिमूवर हम खुद से बनाये? इसे बनाना बहुत ही आसान है, और हम अपने बहुत से पैसा बचा भी सकते हैं। तो देर किस बात की आइये जोजोबा ऑयल रिमूवर बनाने के तरीकों के बारे में जानते हैं।

जोजोबा ऑयल रिमूवर बनाने का पहला तरीका :

इस रिमूवर को बनाना बहुत ही आसान है और इसे बनाने के लिए सिर्फ दो चीजों की जरूरत होती है!

  • आर्गेनिक जोजोबा ऑयल- 1 चम्‍मच  
  • गुलाबल जल - 1 चम्‍मच

इन दोनों को चीजों को एक जार में मिलाकर अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर दें। इस्‍तेमाल करने से पहले इसे अच्‍छी तरह हिलाकर इस्‍तेमाल करें। इस मेकअप रिमूवर को कॉटन बॉल में लेकर अपने पूरे चेहरे और आंखों के मेकअप को साफ कर लें। जब तक पूरी तरह से साफ न हो जाये इस उपाय को दोबारा करें।

यह उपाय बहुत ही आसान है और इसे बनाने के लिए सिर्फ दो चीजों की जरूरत होती है और इन दोनों का त्‍वचा पर अद्भुत प्रभाव होता है। यह त्‍वचा को पोषण और निखार देने में मदद करते है। यह अन्‍य किसी भी मेकअप रिमूवर की तुलना में बेहतर होता है।

इसे भी पढ़ें : त्वचा के लिये वरदान है विटामिन ई

जोजोबा ऑयल रिमूवर बनाने का दूसरा तरीका :

यह एक और बहुत अच्‍छा मेकअप रिमूवर है जो आपकी बहुत सारे पैसे बचाने में मदद करता है। यह एक बहुत ही अच्‍छा क्‍लींजर है, विशेष रूप से आई मेकअप के लिए! इसे बनाने के लिए हमें:

  • आर्गेनिक जोजोब ऑयल
  • आर्गेनिक बादाम ऑयल
  • विटामिन ई ऑयल
  • कांच की बोतल

जोजोबा ऑयल और बादाम के तेल कितना चाहिए यह आपकी जरूरत पर निर्भर करता है। सबसे पहले कांच की दोनों तरह के तेल को बराबर मात्रा में मिक्‍स कर लें और फिर इसमें विटामिन ई ऑयल की 2 से 3 बूंदे मिला लें। सभी चीजों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करने के लिए इसे अच्‍छी तरह से हिलायें। फिर उंगालियों की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाकर, अपने चेहरे पर मालिश करें। फिर कॉटन बॉल की मदद से अपना मेकअप हटा लें। यहां तक की इस रिमूवर से चमकदार आईलाइनर भी आसानी से साफ हो जाता है। आपको यह मेकअप रिमूवर बहुत पसंद आयेगा क्‍योंकि यह आपकी त्‍वचा को नमी और पोषण देने के साथ आंखों की आसपास की नाजुक त्‍वचा की भी रक्षा करता है।


जोजोबा ऑयल रिमूवर बनाने का तीसरा तरीका

आसान जोजोबा ऑयल मेकअप रिमूवर बनाने के लिए यह नुस्‍खा कर सकते हैं। नॉन-एलर्जिक होने के कारण यह आंखों का मेकअप रिमूव करने का आदर्श तरीका है। आइए इसे बनाने के तरीके के बारे में जानें।

  • आर्गेनिक ऑयल - 1 भाग
  • पानी - 2 भाग

इन दोनों चीजों को अच्‍छी तरह मिक्‍स करके एक बोतल में स्‍टोर करें। और हर बार इस्‍तेमाल से पहले इसे अच्‍छी तरह से हिला लें। इसे चेहरे पर लगाकर, कॉटन बॉल को गुलाब जल में भिगोकर चेहरे को साफ कर लें। आपका मेकअप जल्‍दी और आसानी से साफ हो जायेगा साथ ही आंखों को कोई नुकसान भी नहीं होगा, साथ ही आपकी त्‍वचा में भी निखार आ जायेगा।  

इस तरह से जोजोबा ऑयल जल्‍द और बिना परेशानी के मेकअप रिमूव करता है। तो अब आप प्राइंस वाले ब्रांडेड प्रोडक्‍ट को भूल जाये- और इस अद्भुत तेल के प्राकृतिक गुणों का उपयोग कर चमकदार और स्‍वस्‍थ त्‍वचा पाये।

इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्‍ट/कमेंट कर सकते हैं।

Image Source : Getty

Read More Articles on Skin Care in Hindi

Read Next

टॉयलेट पेपर और अंडे के कमाल से झट से दूर करें ब्लैकहेड्स

Disclaimer