देखने में है इटैलियन, टेस्ट में है इंडियन, ब्रूशकेटा रेसिपी

इटैलियन खाना कितने लोगों को पसंद है? जिन्हें भी पसंद हो, हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं, जो देसी खाना पसंद करने वालों की फेवरिट हो सकती है। बशर्ते उन्हें चीज़ खाना पसंद हो।
  • SHARE
  • FOLLOW
देखने में है इटैलियन, टेस्ट में है इंडियन, ब्रूशकेटा रेसिपी

इटैलियन खाना कितने लोगों को पसंद है? जिन्हें भी पसंद हो, हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं, जो देसी खाना पसंद करने वालों की फेवरिट हो सकती है। बशर्ते उन्हें चीज़ खाना पसंद हो। ब्रूशकेटा एक ऐसी रेसिपी है, जो फुट लॉन्ग (बैगेट) ब्रेड के पीस को टोस्ट करके तैयार की जाती है। टमाटर और लहसुन को जैतून के तेल में तड़का लगाकर ब्रेड पर रखकर बेक कर सकते हैं। आइए जानें इसकी रेसिपीः

bruschetta

सामग्री

जैतून का तेलः दो चम्मच

चीजः थोड़ा-सा (आप इसमें अपनी पसंद का चीज इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे रिकोटा या चैडर)

टमाटरः दो (बारीक कटे हुए)

लहसुन की कलीः 6-7 (बिना छिली)

फुट लॉन्ग ब्रेडः एक (पीस में कटी हुई)

बैज़लः थोड़ा-सा (गार्निशिंग के लिए)

पार्सलीः थोड़ी-सी (गार्निशिंग के लिए)

प्रीहीट ओवन (200 डिग्री सैल्सियस)

विधि

सबसे पहले टमाटर को बारीक करके काट लें और लहसुन निकालें। एक पैन में जैतून का तेल डालकर गर्म करें। उसमें लहसुन का तड़का लगाएं। फिर एक कटोरे में टमाटर के ऊपर गर्म जैतून का तेल वाला मिक्सचर डालें। अच्छी तरह मिक्स करके उसमें पार्सली और बैज़ल डालें। ब्रेड को हल्का टोस्ट कर लें। टोस्ट की हुई ब्रेड पर मिक्सचर रखें और चीज़ को कद्दूकस करें। 10 मिनट के लिए ओवन में दोबारा इसे 180 डिग्री पर बेक करें। निकालकर कैच्चप के साथ सर्व करें।

इसे भी पढ़ेंः वजन घटाने के लिए आजमायें ये 2 रेसिपी

ब्रूशकेटा को आप पार्टी के स्नैक्स के रूप में भी सर्व कर सकते हैं। यह टेस्ट में इंडियन और देखने में इटैलियन डिश होती है। छोटे हों या बड़े सभी लोग इसे बड़े ही चाव से खाते हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Healthy Recipes Related Articles In Hindi

Read Next

वर्कआउट करने वालों के लिए जहर समान है सोडियम!

Disclaimer