हम सभी जानते हैं और आए दिन सरकारी विज्ञापनों में देखते और सुनते भी रहते हैं कि शिशु के लिये मां का दूध अमृत के समान होता है, ये शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ता है। और हर मां को एक साल तक अपने शिशु को स्तनपान कराना चाहिये। लेकिन हाल में हुए शोध बताते हैं कि समयपूर्व जन्म लेने वाले (प्री-मेच्योर) बच्चों के लिए मां का दूध और भी फायदेमंद होता है। चलिये विस्तार से जानें खबर -
एक नए अध्ययन के अनुसार प्री-मेच्योर बच्चे को मां का दूध पिलाने से उसका शारीरिक और मानसिक विकास ठीक से हो पाता है। अमेरिका के सैंट लुइस यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में वरिष्ठ अनुसंधानकर्ता सिंथिया रोजर्स इस संबंध में बताते हैं कि, "निश्चित समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों के मस्तिष्क का आमतौर पर पूरी तरह से विकास नहीं हो पाता है। और शारीरिक विकास में मां के दूध की बेहद अहम भूमिका को देखते हुए हम मस्तिष्क में भी इसके प्रभाव को देखना चाहते थे।"
रोजर्स ने यह भी बताया, "एमआरआई स्कैन कर हमे पता चला कि अधिक स्तनपान करने वाले बच्चों का ब्रेन वॉल्यूम ज्यादा बड़ा होता है। यह इसलिए अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि पहले हुए कई अध्ययनों में ब्रेन वॉल्यूम और संज्ञानात्मक विकास के बीच संबंध मिले हैं।"
गौरतलब है, यह शोध तीन मई को बाल्टीमोर में होने वाले पीडियाट्रिक एकेडमी सोसाइटीज सम्मेलन में प्रस्तुत किया जाएगा।
Image Source - Getty
Read More Health News In Hindi.