इंटरनेट से दोस्‍ती इम्‍यून सिस्‍टम के लिए है खतरनाक

स्वानसिया और मिलान यूनिवर्सिटी द्वारा किये गये संयुक्‍त रिसर्च में यह बात सामने आयी कि इंटरनेट का अधिक प्रयोग इम्‍यून सिस्‍टम को प्रभावित करता है, अधिक जानने के लिए यह स्‍वास्‍थ्‍य समाचार पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
इंटरनेट से दोस्‍ती इम्‍यून सिस्‍टम के लिए है खतरनाक

वर्तमान में इंटरनेट के बिना शायद ही कोई रहता हो और लोग इंटरनेट पर घंटों बिताते हैं। हाल ही में आए एक नये शोध की मानें तो इंटरनेट से अधिक देर तक चिपके रहने से इम्‍यून सिस्‍टम प्रभावित होता है।

स्वानसिया और मिलान यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के संयुक्त रिसर्च से यह सामने आया है। इस रिसर्च में 18 से 101 साल के 500 लोगों को शामिल किया गया।

Internet in Hindi
इस रिसर्च में पाया गया कि 40 प्रतिशत से ज्यादा लोगों पर इंटरनेट का प्रभाव काफी बुरा था। इसमें ये भी सामने आया है कि ज्यादा समय तक इंटरनेट पर काम करने वाले लोगों में से 30 प्रतिशत लोगों में कोल्ड और फ्लू का खतरा अधिक रहता है।

ज्यादा लम्बे समय तक ऑनलाइन बैठने की वजह से ये शरीर की प्रतिरोधक क्षमता पर सीधे असर डालता है इसलिए इससे कई सारी बीमारियां आपको अपना शिकार बना लेती हैं।

स्वानसिया यूनिवर्सिटी के प्रो. फिल रीड का कहना है कि इंटरनेट से आपका लगाव आपको तनाव और अनिद्रा से भी जोड़ता है। रिसर्च में यह माना गया है कि इंटरनेट का ज्यादा प्रयोग करने वालों में तनाव इसलिए भी अधिक हो जाता है जब वो उससे किसी कारण से दूर रहते हैं।

ऐसे में जरुरी है कि पहले से ही इंटरनेट से एक दूरी बनाकर रखी जाए जिससे आगे चलकर अधिक समस्‍या न हो।

 

Image Source - Getty

Read More Health News in Hindi

Read Next

मोटापे से हर हाल में बचायेगी ये दवा

Disclaimer