चाय का मजा चीनी मिट्टी के कप में

खुशबू और स्‍वाद से भरपूर चाय पीने के लिए जरूरी है कि चाय चीनी मिट्टी के कप में पी जाये।
  • SHARE
  • FOLLOW
चाय का मजा चीनी मिट्टी के कप में

कप में चाय

अक्‍सर लोग थकान के बाद ताजगी का अहसास करने के लिए या फिर सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए, चाय के प्‍याले की तरफ रूख करते हैं।

 

ब्रिटेन में यह लोगों का पंसदीदा पेय पदार्थ है। इसके बावजूद कई लोगों को अच्‍छी चाय बनाने की कला नही आती। इस परेशानी को दूर करने के लिए 'यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन' के शोधकर्ताओं ने एक अध्‍ययन किया है। इसमें उन्‍होंने अच्‍छी चाय बनाने के लिए संयम और प्‍यार की जरूरत होती है। हड़बड़ी में बनाई गई चाय में कभी भी अच्‍छा स्‍वाद नही आता।

 

खुशबू और स्‍वाद से भरपूर चाय पीने के लिए यह भी जरूरी है कि प्‍लास्टिक या डिसपोसेबल कप का इस्‍तेमाल न किया जाए। चीनी मिट्टी के कप में चाय पीना सबसे अच्‍छा होता है। प्‍लास्टिक के कप में चाय रखने से इसके प्राकृतिक तत्‍व कप की दीवारों में चिपके रह जाते हैं। इसका फायदा लोगों को नहीं मिलता। इतना ही नही, चाय पीने में भी अच्‍छी नहीं लगती है।  



Read More Articles on Health News In Hindi

Read Next

एक इंजेक्शन से लौटेगी रोशनी

Disclaimer