टाइप 1 डायबिटीज के संकेत हैं शरीर में होने वाले ये 8 बदलाव

कभी-कभी आपका शरीर पर्याप्त-या कोई इंसुलिन नहीं बनता है या इंसुलिन का अच्छी तरह से उपयोग नहीं करता है तब ग्लूकोज आपके खून में बढ़ता है और इन्सुलिन उसे नियंत्रित नहीं कर पाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
टाइप 1 डायबिटीज के संकेत हैं शरीर में होने वाले ये 8 बदलाव

आपका शरीर इंसुलिन नहीं बनती है आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली आपके अग्न्याशय में कोशिकाओं को नष्ट करती है जो इंसुलिन बनाती हैं। अग्न्याशय द्वारा बनाई गई एक हार्मोन इंसुलिन, ऊर्जा से ग्लूकोज को ऊर्जा के लिए इस्तेमाल करने में मदद करता है। कभी-कभी आपका शरीर पर्याप्त-या कोई इंसुलिन नहीं बनता है या इंसुलिन का अच्छी तरह से उपयोग नहीं करता है तब ग्लूकोज आपके खून में बढ़ता है और इन्सुलिन उसे नियंत्रित नहीं कर पाता है।

टाइप 1 डायबिटीज वाले अधिकांश लोगों में, शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली, जो आम तौर पर संक्रमण से लड़ती है, अग्न्याशय में कोशिकाओं को नष्ट कर देती है जो इंसुलिन बनाती हैं। नतीजतन, आपका अग्न्याशय इंसुलिन बनाना बंद कर देता है। इंसुलिन के बिना, ग्लूकोज आपके कोशिकाओं को उर्जा के रूप में नहीं मिलता है और आपके रक्त ग्लूकोज सामान्य से ऊपर बढ़ जाता है टाइप 1 डायबिटीज वाले लोगों को जीवित रहने के लिए हर रोज इंसुलिन लेने की जरूरत होती हैं।

किसे होती है ये बीमारी?

टाइप 1 डायबिटीज आमतौर पर बच्चों और युवा वयस्कों में होता है, हालांकि यह किसी भी उम्र में हो सकता है। अगर डायबिटीज माता-पिता या भाई को है तो टाइप 1 मधुमेह के विकास की संभावना बढ़ सकती है। मधुमेह वाले लगभग 5 प्रतिशत लोगों में टाइप 1 हैं ।

टाइप 1 डायबिटीज के लक्षण

1: बढ़ती प्यास और लगातार पेशाब

मधुमेह में यूरिन की समस्या बढ़ जाती है और उसमें भी यह रात के समय ज्यादा होती है। क्योंकि शरीर में इकट्ठी होने वाली शुगर को किडनियां बाहर निकालने लगती हैं। जिसके कारण शरीर से पानी भी बाहर निकल जाता है। प्‍यास भी बार-बार लगती है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर से यूरिन के माध्यम से पानी ज्यादा निकल जाता है। पानी निकलने से शरीर में इसकी कमी हो जाती है।

2: अत्‍यधिक भूख

आपको इसलिए भूख महसूस होती है क्योंकि आपका शरीर उस ऊर्जा का प्रयोग नहीं कर पाता जितनी वह कर सकता है। इसके बजाय ज्यादातर कैलोरी यूरिन के द्वारा निकाल दी जाती है।

3: वजन घटना

ऐसा शरीर में पानी की कमी की वजह से होता है। इसी वजह से शरीर का पानी भी कम हो जाता है। शरीर से पानी और अन्य तत्व यूरिन के माध्यम से बाहर निकल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: रोज करें ये 2 काम, डायबिटीज से हमेशा के लिए मिलेगा छुटकारा

4: थकान

आपको थकावट और भूख दोनों महसूस होंगी। आपका शरीर उस कैलोरी को नहीं पचा पाता जिसे शरीर ग्रहण करता है। वहीं आपके शरीर को पर्याप्त ऊर्जा भी नहीं मिल पाती।

5: चिड़चिड़ापन या व्यवहार परिवर्तन

टाइप 1 डायबिटीज होने का यह भी एक संकेत है, जब व्‍यवहार परिवर्तन होने लगे और चिड़चिड़ापन होने लगे तो यह ठीक नहीं है।

इसे भी पढ़ें: आपकी इन 5 आदतों से बढ़ जाता है प्रीडायबिटीज का खतरा, रहें सावधान

6: सांसों से फलों की गंध का आना  

टाइप 1 डायबिटीज के लक्षणों में एक यह भी है कि, इस अवस्‍था में सांसों से फलों की गंध आती है यानी आपकी सांसों से एक तरह का स्‍मेल आता है।

7: धुंधली दृष्टि

जब शुगर आँखों के लेंस में भी बननी शुरू हो जाती है तो, यह आँखों से अतिरिक्त नमी को सोख लेती है। इस से आँखों के लेंस के आकार में बदलाव आ जाता है और आँखें भी धुंधली होने लगती हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Diabetes In Hindi

Read Next

डायबिटीज में आपकी किडनी हो सकती है डैमेज, ऐसे करें बचाव

Disclaimer