इस तरह खाएंगे शिमला मिर्च तो तेजी से घटेगा आपका वजन, अंदर होगा पेट

भारत में हर 10 में से 7 आदमी का वजन सामान्य से ज्यादा है। मोटापा कई तरह के रोगों का कारण बनता है इसलिए इसे खत्म करना चाहिए। लाला शिमला मिर्च के प्रयोग से आप मोटापे से बहुत तेजी से राहत पा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
इस तरह खाएंगे शिमला मिर्च तो तेजी से घटेगा आपका वजन, अंदर होगा पेट

आजकल अनियमित जीवनशैली और अस्वस्थ खानपान की वजह से लोगों में वजन बढ़ने की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है। भारत में हर 10 में से 7 आदमी का वजन सामान्य से ज्यादा है। मोटापा कई तरह के रोगों का कारण बनता है इसलिए इसे खत्म करना चाहिए। लाला शिमला मिर्च के प्रयोग से आप मोटापे से बहुत तेजी से राहत पा सकते हैं। शिमला मिर्च की सब्जी तो सुनी है, लेकिन शिमला मिर्च का सूप नहीं सुना। लेकिन अब आप शिमला मिर्च की सब्जी के साथ सूप भी बना सकते हैं। अगर आप वजन घटाने को लेकर फिक्रमंद हैं तो शिमला मिर्च आपके लिए बहुत ही अधिक फायदेमंद है। इसमें बहुत ही कम मात्रा में कैलोरी होती है जो वजन घटाने में मददगार है। इससे मेटाबॉलिज्म की प्रक्रिया बढ़ती है। कैलोरीज बर्न करने के साथ ही ये कोलेस्ट्राल का स्तर बढ़ने नहीं देता है। शिमला मिर्च बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है।

सूप तैयार करने के लिए शिमला मिर्च को एक बार केवल भूनना होगा। इसके बाद इस जैतून के तेल और हरी प्याज़ का स्वाद देते हुए सूप तैयार करना होगा। चिंता न करें ये सूप आप चुटकियों में बना लेंगे। ये सूप भी उसी तरह तैयार किया जा सकता है, जिस तरह आप बाकी की सब्जियों का सूप तैयार करते हैं। आप चाहें, तो शिमला मिर्च के साथ अपनी पसंद की सब्जियों का मिश्रण भी डाल सकते हैं। अपनी पसंदीदा सब्जियों को लेकर अगर सूप तैयार कर रहे हैं, जो हम नज़रअंदाज कर देते हैं, तो इस विधि को अपनाएं।


इसे भी पढ़ें:- बिना किसी रिस्‍क के घटेगा वजन, अपनी डाइट में करें ये 5 बदलाव

सामग्री

जैतून का तेलः दो बड़े चम्मच
हरा प्याज़ः आधी स्टॉक
लीकः 30 ग्राम
सेलरीः दो स्टॉक
अदरकः एक बड़ा चम्मच
लाल शिमला मिर्चः दो
टमाटरः एक
पैपरिकाः एक छोटा चम्मच
टमाटर का जूसः 60 मि. ली.
वेजिटेबल स्टॉकः एक लीटर
बैज़ल पत्तियां: तीन-चार
आधे संतरे का रस
ताज़ा ऑरिगानो की कुछ टहनियां
तेजपत्ताः एक
प्याज़ः एक बड़ा चम्मच (कटा हुआ)

इसे भी पढ़ें:- मॉर्निंग वॉक से साथ रोज कीजिए इस ड्रिंक का सेवन, तेजी से घटेगा वजन

विधि

एक भारी पैन में हरा प्याज़, लीक और सेलरी डालें। इन्हें तब तक पकाएं, जब तक ये सभी सब्जियां पानी न छोड़ने लगे। इसके बाद इसमें लाल शिमला मिर्च, अदरक और टमाटर डालें। करीब पांच से छह मिनट के लिए पकाएं। फिर इसमें पैपरिका पाउडर, लाल मिर्च और टमाटर का रस डालें। करीब छह मिनट के लिए और पकाएं। इसके बाद इसमें वेज़िटेबल स्टॉक डालें, करीब 20 मिनट के लिए पकाएं। जब सब्जियां मुलायम होने लगें, तो पैन को आंच से उतारें। इसे ब्लैंडर में पीस लें। इसमें संतरे का रस, पार्स्ली और ऑरिगानो डालें। सूप को कटोरी में छान लें। ऊपर से बैज़ल की पत्तियों से गार्निश कर ठंडा या गर्म सर्व करें।
आप पार्स्ले और ऑरिगैनो डालकर तैयार किए शिमला मिर्च सूप का स्वाद बढ़ा सकते हैं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Weight Loss In Hindi

Read Next

बिना किसी रिस्‍क के घटेगा वजन, अपनी डाइट में करें ये 5 बदलाव

Disclaimer